अनियंत्रित जीवन शैली बीमारियां बढ़ाती हैं, जीवन जीने की कार्यशैली रोगों से बचाती है - डॉ. मोहम्मद अली
रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा बुरहानी अस्पताल के सहयोग से हृदय रोग एवं सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 98 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
रोटरी क्लब रतलाम सेन्ट्रल व बुरहानी अस्पताल का निःशुल्क हृदय रोग निदान शिविर संपन्न
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कई बीमारियों की वजह अनियमित जीवन शैली है। इसमें बदलाव कर के हम कई बीमारियों से बच सकती है। जीवन जीने की कार्यशैली ही हमें रोगों से बचाती है।
यह कहना है शेल्बी अस्पताल इंदौर के हृदय रोग शल्य चिकित्सक डॉ. मोहम्मद अली ने कही। डॉ. अली रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल एवं बुरहानी अस्पताल लक्कड़पीठा रतलाम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक हृदय रोग निदान शिविर में बोल रहे थे। शिविर में डॉ. अली सहित अन्य ने 98 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में मधुमेह, ईसीजी, थायराइड, रक्तचाप इत्यादि की नि:शुल्क जांच की गई। स्वागत भाषण रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला ने दिया। डॉ. मंसूर अली ने सभी का हॉस्पिटल की ओर से भी स्वागत किया।
क्लब के पदाधिकारियों एवं बुरहानी अस्पताल के संचालक ने डॉ. मंसूर अली, डॉ. अशद शेख व डॉ. नम्रता जोशी आदि मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। संचालन क्लब सचिव अश्विनी शर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन शिविर संयोजक महेन्द्र गादिया ने माना।
शिविर में ये रहै मौजूद
सचिव अश्विनी शर्मा, शिविर संयोजक महेन्द्र गादिया, उपाध्यक्ष प्रदीप श्रीमाल, पूर्व एजी अखिलेश गुप्ता, पूर्वाध्यक्ष वीरेन्द्र सकलेचा, यशवंत पावेचा, अशोक डांगी, विनोद मूणत, राजेश जैन, मनोहर जैन, आगामी अध्यक्ष हीरालाल डांगी, पूर्व सचिव धर्मेंद्र ललवानी, वरिष्ठ सदस्य अशोक पीपाड़ा, श्याम विन्चुलकर, वीरेन्द्र जैन, अभय मेहता, विजय मूणत, सुरेंद्र जैन, दशरथ बाफना, लोकराज सिंह, पीयूष भण्डारी, मुकेश मांडोत उपस्थित थे।