क्राइम मीटिंग : लापरवाह थाना प्रभारियों को मिली SP अमित कुमार की फटकार, कारण बताओ नोटिस भी जारी, अच्छा करने वालों की पीठ थपथपाई
रतलाम एसपी अमित कुमार ने विभाग के राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक लेकर अपराधों और उनसे लेकर हुई कार्रवाई की समीक्षा की।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एसपी अमित कुमार ने बुधवार को नवीन पुलिस कंट्रोल रूम पर विभाग के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर अपराधों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बलतने वाले थाना प्रभारियों को दंडित कर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। वहीं सहानीय कार्य करने वालों की पीठ थपथपाई और नकद पुरस्कार और प्रशंसा से पुरस्कृत भी किया। उन्होंने अगली समीक्षा बैठक से अधिकतम अपराधों के निराकरण की हिदायत भी दी।
बैठक में एसपी ने पिछली समीक्षा बैठक में गंभीर संपति संबंधी अपराधों, लंबित अपराधों, लंबित माल, चिह्नित अपराधों, लंबित प्रकरणों, धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर की गई कारवाई, गंभीर एवं आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कारवाइयों की जानकारी थाना प्रभारियों से ली। इसके अलावा उन्होंने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध की गई कारवाई, गुम अवयस्क बालक बालिकाओं की दस्तयाबी, गोवंश एवं पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत की गई कारवाई, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए की गई कार्यवाही की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान जिन थाना प्रभारियों विवेचकों द्वारा अपेक्षित कारवाई न करना पाई गई तथा चिह्नित एवं गंभीर अपराधों में आरोपियों को गिरफ्तार न कर पाने, वारंट तामिली में लापरवाही, महिला संबंधी अपराधों में लापरवाही करने वाले थाना प्रभारियों को दंडित किया। कुछ थाना प्रभारियों एवं विवेचकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए। सराहनीय कारवाई करने वाले थाना प्रभारियों नकद पुरस्कार / प्रशंसा से पुरस्कृत किया गया।
अगली बैठक में तैयारी के साथ आने की दी हिदायत
एसपी ने विभिन्न प्रकरणों लगाई गई धाराओं और आदतन अपराधियों के बारे में कौन सी धारा में कार्रवाई की जाएगी, यह भी पूछा। अपराधं से संबंधित जानकारी नहीं बता पाने वाले पुलिस अधिकारियों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाली कार्यवाही एवं विभिन्न विषयों पर व्यवस्थित कार्ययोजना बना कर कार्य करें। उन्होंने अगली क्राइम मीटिंग से पहले पूरी जानकारी एकत्र करने और पूरी तैयारी के साथ ही आने की ताकीद की। सभी सीएसपी/ एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। सभी थाना प्रभारियों को विभिन्न शीर्ष में कारवाई हेतु टारगेट दिए गए।
ये उपस्थित रहे बैठक में
एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में हुई समीक्षा बैठक में एएसपी राकेश खाखा, प्रशिक्षु आईपीएस विक्रम अहिरवार, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल, जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो, जावरा एसडीओपी शक्तिसिंह, रतलाम एसडीओपी किशोर पाटनवाला, सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल, आलोट एसडीओपी शाबेरा अंसारी सहित समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी तथा एसपी कार्यालय में पदस्थ पुलिसकर्मी मौजूद रहे।