वैशाखी शिवरात्रि शिव महापुराण 23 से 29 अप्रैल तक रतलाम में, पं. प्रदीप मिश्रा करेंगे वाचन, देंगे आत्मकल्याण का संदेश

पं. प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे रतलाम में शिवपुराण की कथा। 23 से 29 अप्रैल तक रतलाम में होगा शिवपुराण का वाचन।

वैशाखी शिवरात्रि शिव महापुराण 23 से 29 अप्रैल तक रतलाम में, पं. प्रदीप मिश्रा करेंगे वाचन, देंगे आत्मकल्याण का संदेश
रतलाम में होने वाली पं. प्रदीप मिश्रा की महाशिवपुराण कथा की तैयारियों का जायजा लेती कल्याणी एवं रविंद्र पाटीदार तथा अन्य।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रख्यात भागवत भूषण, अंतरराष्ट्रीय श्री शिव पुराण कथा वाचक पं. श्री प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से 23 से 29 अप्रैल तक रतलाम की धरा पर श्री वैशाखी शिवरात्रि शिव महापुराण का आयोजन होगा। पं. मिश्रा प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक शिवपुराण का वाचन करेंगे। इस दौरान प्रतिदिन सुबह 9 से 11 तक 108 रुद्राभिषेक भी होगा।

कथा आयोजक कल्याणी पाटीदार एवं रविंद्र पाटीदार ने बताया कि छोटे भाई अरविंद पाटीदार का निधन 2018 मे हो गया था। उनकी स्मृति में परिवार द्वारा 31 जनवरी 2021 को सीहोर जाकर गुरुजी से रतलाम में कथा वाचन का निवेदन किया थाl इस पर पं. मिश्रा ने 23 से 29 अप्रैल 22 तक रतलाम में कथा करने का समय दिया गया था। आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूरी होने को हैं। आयोजक कल्याणी एवं रविन्द्र पाटीदार ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ कथा स्थल की तैयारियों का जायजा भी लिया। उन्होंने संबंधित को 21 अप्रैल तक समस्त तैयारियां पूर्ण  करने के लिए कहा।

कीमती आभूषण पहनकर न आएं, रहने और भोजन की व्यवस्था भी कर लें

पाटीदार दंपती ने रतलामवासियों से निवेदन किया है कि कथा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लें। उन्होंने मातृ शक्ति से निवेदन है कि वे अपने सोने-चांदी एवं अन्य कीमती आभूषण पहनकर कथा स्थल पर ना आएं। छोटे बच्चों का विशेष रूप से साथ रखने का ध्यान रखें। कथा स्थल पर भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था नहीं हैl अतः भक्तजन अपने स्तर पर ही व्यवस्था कर लें।

इन्होंने लिया कथा स्थल की तैयारियों का जायजा

कथा निरीक्षण स्थल का जायजा लेने के दौरान पाटीदार दंपती के अलावा आयोजन समिति के अनिल झालानी, कैलाश झालानी, सतीश राठौड़, राजकुमार घभाई, अशोक पोरवाल, निमिष व्यास, जनक नागल; जितेंद्र परमार; नरेंद्रसिंह चौहान; हितेश कामरेड; रविंद्र चौहान; मनोज सेन; शांतिलाल गोयल, सुभाष कुमावत, मंगला देवड़ा, सोनू शर्मा, प्रकाश कुमावत सहित अन्य उपस्थित थे l