रोजगार की तलाश आज होगी पूरी, आपको भी है तलाश तो रतलाम आईटीआई में 380 पद कर रहे आपका इंतजार
रतलाम अप्रेंटिसशिप जॉब फेयर आज। जॉब फेयर। करियर अलर्ट। 380 पदों पर होगी भर्ती।

आईटीआई में अप्रेंटिसशिप जॉब फेयर आज, विभिन्न कंपनियां करेंगी कारपेंटर, पेंटर, जनरल पाइप फिटर, प्लंबर और सिविल ड्राफ्ट्समैन की भर्ती
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आपको रोजगार की तलाश है तो इंतजार मत कीजिए, अपने दस्तावेज लीजिए और निकल पड़िए रतलाम स्थित शासकीय आईटीआई की ओर। यहां आज यानी 21 अप्रैल को अप्रेंटिसशिप जॉब फेयर आयोजित हो रहा है। विभिन्न कंपनियों में 380 पद आपका ही इंतजार कर रहे हैं।
आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार ने बताया संस्थान में 21 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से जॉब फेयर शुरू होगा। इसमें इप्का लेबोरेटरीज रतलाम, अंकलेसरिया ऑटोमोबाइल रतलाम, पटेल मोटर्स रतलाम, श्री राम स्विच गियर रतलाम, डीपी वायर रतलाम, कटारिया इंडस्ट्रीज रतलाम, कटारिया प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड रतलाम द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। वेस्टर्न रेलवे रतलाम द्वारा कारपेंटर, पेंटर, जनरल पाइप फिटर, प्लंबर, सिविल ड्राफ्ट्समैन की भी भर्ती की जाएगी। फरीदाबाद की जेबीएम ऑटो लिमिटेड में वेल्डर, फिटर, शीट मेटल वर्कर आदि पदों पर भर्ती होगी।
प्राचार्य अहिरवार ने बताया आईटीआई परिसर में अपने आवश्यक दस्तावेज, फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र की सत्यापित प्रतियां एवं आधार कार्ड की छाया प्रति बायोडाटा के साथ उपस्थित रहें। इस बारे में विस्तृत जानकारी आईटीआई कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं।