रतलाम शहर के वार्ड 27 व 28 में हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, विद्यार्थियों व बड़ों ने ली शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ, देखें वीडियो
स्वीप प्लान के तहत रतलाम शहर के वार्ड 27 एवं 28 में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलेभर में स्वीप प्लान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ ही मतदाता जागरूकता वेन के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को रतलाम शहर 220 के वार्ड क्रमांक 27 और 28 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नोडल अधिकारी जितेंद्र जोशी एवं मतदाता जागरूकता रथ प्रभारी प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में दिलीपनगर स्थित विवेक हायर सेकंडरी स्कूल द्वारा क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर चौराहे को सजाया गया और भारत का नक्शा बनाकर राष्ट्रीयता का संदेश भी दिया गया। आयोजन के दौरान स्कूली बच्चों, शिक्षकों और रहवासियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ ही औरो को भी प्रेरित करने की शपथ ली। उन्होंने कि उनका प्रयास रहेगा कि क्षेत्र से शत-प्रतिशत मतदान हो। विद्यार्थियों ने अपने परिजन को मतदान आवश्यक रूप से करने के लिए प्रेरित करने के लिए आग्रह करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर नोडल अधिकारी जितेंद्र जोशी ने मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर निर्वाचन आयोग के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया 31 अगस्त तक विशेष अभियान चल रहा है जिसके तहत 18 साल या इससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है। रथ प्रभारी प्रकाश शुक्ला ने लोगों से इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने और शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया।
18 साल की उम्र के सभी विद्यार्थियों के भर चुके हैं फॉर्म
विवेक हायर सेकंडरी स्कूल की प्राचार्य तृप्ती शुक्ला ने बताया कि संस्था के सभी शिक्षकों को मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं, जिन भी विद्यार्थियों की उम्र 18 साल हो चुकी है उनके मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए उनके फॉर्म भी भरे जा चुके हैं। पत्रकार नीरज कुमार शुक्ला ने निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित किए जा मतदाता जागरूकता अभियान का महत्व बताया। उन्होंने कहा मतदान सबसे बड़ा अधिकार है उसे सभी को प्रयोग करना चाहिए। क्षेत्र के वरिष्ठ सदस्य अनवर खान ‘भय्यू’, कन्हैयालाल राठौड़ ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन सहायक रथ प्रभारी सत्यनारायण माली ने किया।
इन स्थानों पर भी आयोजन
बुधवार को शहर में वार्ड 27 के काजीपुरा, काजीपुरा नई कॉलोनी, जय भारत नगर, ऑफिसर कॉलोनी, विक्रम नगर एमआईजी, सूरजमल जैन नगर, समता परिसर, ऊंकाला रोड, रिलायबल रेसीडेंसी (समता परिसर के पास), सिंची कॉलोनी, भोईपुरा, लालजी का बाग, सुदामा परिसर, पटेल बावड़ी, अरिहंत परिसर एवं वार्ड क्रमांक 28 के दिलीपनगर, अर्जुनगर, बजरंगनगर, आजादनगर आदि क्षेत्रों में भी मतदाताओं को जागरूक किया गया।
ये रहे उपस्थित
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी जितेंद्र जोशी, रथ प्रभारी प्रकाश शुक्ला, सहायक रथ प्रभारी सत्यनारायण माली, जितेंद्र चौहान, अर्जुन राठौड़, अनोखीलाल बसेर, हरिराम जाटव, तोलाराम पाटीदार, रुस्तम खां, भगवतीलाल कुमावत, विजय सिंह, शमा खान, माया कुमावत, मंजू कुमावत, वेद कुमार उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।