चोरी ऊपर से सीनाजोरी ! कागजों में विकास को लेकर ग्रामीणों पूछा सवाल तो तो सरपंच ने कर दी पिटाई, 200 ग्रामीणों ने की शिकायत तो विधायक भी हो गए हैरान

गोपालपुरा गांव के ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव और पूर्व सरपंच पर विकास कार्य का राशि अन्य कार्य में खर्च करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार सरपंच ने उनके साथ मारपीट भी की।

चोरी ऊपर से सीनाजोरी ! कागजों में विकास को लेकर ग्रामीणों पूछा सवाल तो तो सरपंच ने कर दी पिटाई, 200 ग्रामीणों ने की शिकायत तो विधायक भी हो गए हैरान
विधायक दिलीप मकवाना को कागजों पर विकास कार्य की शिकायत करते गोपालपुरा के रहवासी।

रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने कलेक्टर सूर्यवंशी को बताया मामला, एसपी से भी शिकायत की

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में कागजों पर विकास कार्य का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब इसकी शिकायत करने वे सपरंच के पास पहुंचे तो उनके साथ मारपीट तक कर दी। मामले को लेकर 200 ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर वहां मौजूद ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना से शिकायत की। विधायक ने कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा से की है।

बुधवार को दोपहर में संभागायुक्त एवं रोल प्रभारी डॉ. संजय गोयल की उपस्थित में कलेक्ट्रेट में निरवाचन नामावली की समीक्षा बैठक आहूत की गई थी। इसमें शामिल होने विधायक दिलीप मकवाना सहित जनप्रतिनिधि, पत्रकार और अन्य पहुंचे थे। इसी दौरान वहां समीपस्थ ग्राम गोपालपुरा के 200 से अधिक ग्रामीण पहुंचे। उन्होंने विधाक मकवाना से मुलाकात कर चौंका देने वाली जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच, सचिव और पूर्व सरपंच द्वारा कागजों में विकास दर्शा कर राशि निकाल ली। इसमें सड़क निर्माण सहत विभिन्न कार्य शामिल हैं। इन कार्यों के लिए राशि स्वीकृत हुई थी लेकिन सरपंच, पूर्व सरपंच और सचिव ने राशि निकाल कर खर्ज कर दी। धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि जब उनके द्वारा सरपंच से इस बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने उन्हें घर बुलाकर मारपीट की।

‘हमारे पास पॉवर है तुम्हें मारने का’ 

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सरपंच का कहना है ‘हमारे पास पॉवर है, तुम्हें मारने का।’ यह सुनकर विधायक ने स्पष्ट किया कि ‘जनता ने हमें वोट देकर सरपंच - विधायक इसलिए नहीं बनाया कि हम आमजन से मारपीट करें, बल्कि इसलिए बनाया कि हम उनकी सेवा कर सकें और उनकी समस्याओं का निराकरण कर सकें।’

ग्रामीणों को गरम चाय पिलाकर किया ठंडा

ग्रामीणों की बात सुनने के बाद विधायक मकवाना ने इस बारे में तत्काल कलेक्टर सूर्यवंशी और एसपी लोढ़ा को मामले की जानकारी दी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकारी धन का दुरुपयोग करने वालों को कतई  बख्शा नहीं जाएगा। विधायक ने ग्रामीणों का गुस्सा गरम-गरम चाय पिला कर ठंडा किया। वे ग्रामीणों के साथ खुद भी जमीन पर बैठ गए और चाय पी।

जांच के लिए अधिकारियों की टीम पहुंचेगी गोपालपुरा- कलेक्टर सूर्यवंशी

समीक्षा बैठक में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आने पर विधायक मकवाना ने पूरा मामला बताया। इस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि एसडीएम, तहसीलदार व अन्य अधिकारियों की टीम जांच के लिए गोपालपुरा पहुंचेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की होगी।