पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने बुलंद की आवाज, केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाकर किया प्रदर्शन

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर रेलकर्मियों ने सोमवार को डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन और ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर किया गया।

पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने बुलंद की आवाज, केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाकर किया प्रदर्शन
पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान रेलकर्मियों को संबोधित करते वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल महामंत्री मनोहर बारठ।

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के आह्वान पर डीआरएम कार्यालय पर रेलकर्मियों ने लगाए नारे

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर कर्मचारी संगठन लगातार लामबंद होते जा रहे हैं। राज्य सरकार के कर्मचारी ही नहीं, अब केंद्रीय कर्मचारियों द्वारा भी इसके लिए आवाज बुलंद की जा रही है। सोमवार को रतलाम रेल मंडल के कर्मचारियों ने पुराने पेंशन लागू करने की मांग को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है। इससे अब अन्य राज्यों में भी इसके लिए आवाज उठने लगी हैं। सोमवार को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के आह्वान पर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर रेलकर्मियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन में शामिल रतलाम रेल मंडल के कर्मचारी।

प्रदर्शन के दौरान संबोधित करते हुए वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर बारठ ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारी विरोधी है। वह एनपीए लागू कर रेलकर्मियों का दमन कर रही है। एनपीए का रेलकर्मी आखरी दम तक विरोध करेंगे तथा पुरानी पेंशन स्कीम लागू करवा कर ही रहेंगे। प्रदर्शन के दौरान हरीश चंदवानी, अशोक तिवारी, नरेंद्रसिंह सोलंकी, रोशन खान सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी मौजूद थेl