फाग उत्सव में भजनों पर खूब थिरकीं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रतलाम इकाई की सदस्य, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
रतलाम में फाग उत्सव की धूम है। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा भी फाग उत्सव मनाया गया। इसमें संगठन की महिलाओं ने भजन पर नृत्य किया और एक-दूसरे को गुलाल भी लगाया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रतलाम इकाई ने फाग उत्सव मनाया। अंबे माता मंदिर में मने भाग उत्सव के दौरान महिलाओं ने सुमधुर भजनों पर जमकर नृत्य किया और फूलों की पंखुड़ियां उड़कर सभी को होली के त्योहार की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
फाग उत्सव के तहत मंदिर में आकर्षक रंगोली बनाई गई थी। इसके बाद शुरू हुआ भजनों का दौर जिसमें महिलाएं जमकर थिरकीं। बाद में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया। फाग उत्सव में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रतलाम इकाई अध्यक्ष मधु सोमानी, सचिव पुष्पा राठी, प्रांतीय सचिव सुलोचना लड्ढा, चंदा राठी, सीमा मूंदड़ा, चेतना गगरानी, शोभा भट्ट, चंचला भट्ट, मंजू झंवर, सुनीता मालपानी, ललिता सोमानी, सुनीता माहेश्वरी, अर्चना बैरागी, रमा मालपानी, जया गगरानी, सुधा मालपानी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।