ब्रिटेन के फ्रैंड्स ऑफ MP-UK चैप्टर ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल का किया स्वागत, MP से लंदन तक सीधी विमान सेवा शुरू करने का आग्रह किया

मप्र के भारतीय प्रवासियों ने राज्यपाल से मप्र और लंदन के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है।

ब्रिटेन के फ्रैंड्स ऑफ MP-UK चैप्टर ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल का किया स्वागत, MP से लंदन तक सीधी विमान सेवा शुरू करने का आग्रह किया
MP TO LONDON

एसीएन टाइम्स @ रतलाम / भोपाल । मध्यप्रदेश के सभी अप्रवासी भारतीयों ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल का स्वागत कर मप्र से लंदन तक सीधी विमान सेवा शुरू करने का आग्रह किया। इसके लिए विश्लेषण करने का सुझाव भी दिया।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सीए मयूरी चौरडिय़ा ने राज्यपाल को बताया कि मप्र के 5000 से अधिक लोग ब्रिटेन में रहते हैं। एमपी से डायरेक्ट कनेक्टिविटी कई तरह से व्यापार और नए अवसरों को बढ़ावा देगी। चौरडिय़ा ने बताया कि जिस तरह से मप्र के दो बड़े शहर इंदौर और भोपाल का विकास किया गया है। इसी तरह से प्रदेश के अन्य क्षेत्रों का भी तथा अन्य ग्रामीण इलाकों का भी विकास किए जाने की आवश्यकता जताई, इसमें प्रमुख है सड़कों का निर्माण, ट्रांसपोर्ट की सुविधा, अन्य मूलभूत सुविधाओं का विकास। इस दौरान कई योजनाओं पर भी चर्चा हुई जिससे भारतीय अप्रवासियों का निवेश मप्र में बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किस तरह से भारतीय अध्यात्म से लेकर व्यापार व्यवसाय तक मप्र का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में हुई जैन मंदिर की प्रतिष्ठा तथा जीतो यूके से भी अवगत कराया।

आत्मीयता और सजहजता से जीत लिया भारतीय प्रवासियों का दिल

नीलेश बाफना ने बताया कि सभी अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए राज्यपाल ने आत्मीयता और सहजता दिखाई। उन्होंने ऐसा कर के मप्र के भारतीय प्रवासियों का दिल जीत लिया। राज्यपाल पटेल ने सभी योजनाओं पर विचार विमर्श कर योजनाओ का क्रियान्वयन करने का आश्वासन दिया। उक्त जानकारी पत्रकार दी।