गुना-मक्‍सी रेलखंड के विजयपुर-कुंभराज स्‍टेशन के मध्‍य जलस्तर बढ़ा, 31 ट्रेनें प्रभावित

गुना-मक्सी रेलखंड की 31 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट अथवा रिओरिजनेट किया गया। ऐसा कुंभराज और विजयपुर स्टेशनों के बीच पानी भरने के कारण किया गया।

गुना-मक्‍सी रेलखंड के विजयपुर-कुंभराज स्‍टेशन के मध्‍य जलस्तर बढ़ा, 31 ट्रेनें प्रभावित
फाइल फोटो।

किमी संख्‍या 1135/03-13 के मध्‍य ट्रैक सस्‍पेंड होने के कारण बनी स्थित

एसीएन टाइम्स @ रतलाम। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 31 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट एवं शॉर्ट ओरिजनेट किया गया है। ऐसा गुना मक्सी रेलखंड पर जलस्तर बढ़ने के कारण किया गया है।

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया गुना-मक्‍सी रेलखंड के विजयपुर-कुंभराज स्‍टेशन के मध्‍य जलस्तर बढ़ गया है। इससे किमी संख्‍या 1135/03-13 के मध्‍य ट्रैक सस्‍पेंड हो गया है। इसके कारण परिवर्तित मार्ग से चलेंगी या शॉर्टटर्मिनेट / शॉर्ट ऑर्जिनेट होंगी।

ये गाड़ियां हों रहीं प्रभावित

क्र सं

गाड़ी क्रमांक

कहॉं से कहा तक

आरंभिक स्‍टेशन से चलने की तिथि

वाया

1

09465

अहमदाबाद - दरभंगा

26.08.2022

मक्‍सी-संतहिरदाराम नगर-बीना-विरांगना लक्ष्‍मीबाई

2

19165

अहमदाबाद-दरभंगा

26.08.2022

28.08.2022

मक्‍सी-संतहिरदाराम नगर-बीना-विरांगना लक्ष्‍मीबाई

3

19167

अहमदाबाद-वाराणसी

25.08.2022

27.08.2022

29.08.2022

मक्‍सी-संतहिरदाराम नगर-बीना-विरांगना लक्ष्‍मीबाई

4

19307

इंदौर चंडीगढ़

25.08.2022

मक्‍सी-संतहिरदाराम नगर-बीना-विरांगना लक्ष्‍मीबाई- ग्‍वालियर

5

09013

उधना-बनारस

30.08.2022

नागदा-कोटा-रुठियाई-ग्‍वालियर

6

09117

सूरत-सुबेदारगंज

26.08.2022

नागदा-कोटा-रुठियाई-ग्‍वालियर

7

22193

दौंड-ग्‍वालियर

28.08.2022

नागदा-कोटा-रुठियाई-ग्‍वालियर

8

19053

सूरत – सुबेदारगंज

26.08.2022

नागदा-कोटा-रुठियाई-बीना

9

15046

ओखा- गोरखपुर

28.08.2022

नागदा-कोटा-रुठियाई-बीना

10

22196

बान्‍द्रा टर्मिनस-विरांगना लक्ष्‍मीबाई

30.08.2022

नागदा-कोटा-रुठियाई-ग्‍वालियर

11

02200

बान्‍द्रा टर्मिनस-विरांगना लक्ष्‍मीबाई

27.08.2022

नागदा-कोटा-रुठियाई-ग्‍वालियर

12

14317

इंदौर – देहरादून

27.08.2022

28.08.2022

मक्‍सी-संतहिरदाराम नगर-बीना-विरांगना लक्ष्‍मीबाई- ग्‍वालियर

13

14309

उज्‍जैन-देहरादून

25.08.2022

मक्‍सी-संतहिरदाराम नगर-बीना-विरांगना लक्ष्‍मीबाई- ग्‍वालियर

14

19325

इंदौर – अमृतसर

26.08.2022

30.08.2022

मक्‍सी-संतहिरदाराम नगर-बीना-विरांगना लक्ष्‍मीबाई- ग्‍वालियर

15

11125

रतलाम – ग्‍वालियर

25.08.2022

28.08.2022

29.08.2022

नागदा-कोटा-रुठियाई-ग्‍वालियर

16

21125

रतलाम –भिंड

26.08.2022

27.08.2022

30.08.2022

नागदा-कोटा-रुठियाई-ग्‍वालियर

17

21126

भिंड- रतलाम

25.08.2022

28.08.2022

29.08.2022

ग्‍वालियर- रुठियाई -कोटा-नागदा

18

11126

ग्‍वालियर-रतलाम

26.08.2022

27.08.2022

30.08.2022

ग्‍वालियर- रुठियाई -कोटा-नागदा

19

15045

गोरखपुर-ओखा

25.08.2022

बीना-रुठियाई-कोटा-नागदा

20

19054

मुजफ्फरपुर सूरत

28.08.2022

बीना-संतहिरदाराम नगर-मक्‍सी-नागदा

21

09466

दरभंगा-अहमदाबाद

30.08.2022

बीना-संतहिरदाराम नगर-मक्‍सी-नागदा

22

09118

सुबेदारगंज-सूरत

27.08.2022

ग्‍वालियर-रुठियाई-कोटा-नागदा

23

19308

चंडिगढ़-इंदौर

26.08.2022

ग्‍वालियर-विरांगना लक्ष्‍मीबाई-बीना-संतहिरदाराम नगर-मक्‍सी

24

19168

वाराणसी-अहमदाबाद

25.08.2022

26.08.2022

28.08.2022

बीना-संतहिरदाराम नगर-मक्‍सी-नागदा

25

19166

दरभंगा-अहमदाबाद

27.08.2022

29.08.2022

बीना-संतहिरदाराम नगर-मक्‍सी-नागदा

26

19326

अमृतसर-इंदौर

25.08.2022

28.08.2022

ग्‍वालियर-बीना-संतहिरदाराम नगर-मक्‍सी

27

22194

ग्‍वालियर-दौंड

27.08.2022

ग्‍वालियर-रुठियाई-कोटा-नागदा

28

02199

विरांगना लक्ष्‍मीबाई-बान्‍द्रा टर्मिनस

25.08.2022

ग्‍वालियर-रुठियाई-कोटा-नागदा

29

14318

देहरादून-इंदौर

26.08.2022

27.08.2022

ग्‍वालियर-विरांगना लक्ष्‍मीबाई-बीना-संतहिरदाराम नगर-मक्‍सी

30

14310

देहरादून-उज्‍जैन

30.08.2022

ग्‍वालियर-विरांगना लक्ष्‍मीबाई-बीना-संतहिरदाराम नगर-मक्‍सी

31

22195

विरांगना लक्ष्‍मीबाई-बान्‍द्रा टर्मिनस

28.08.2022

29.08.2022

ग्‍वालियर-रुठियाई-कोटा-नागदा

---------------------

आप बीमारियों से त्रस्त हैं ?

...तो परेशान न हों, अपना...

'पानी बदलिए - जीवन बदलिए'

अपनाइये, एक चमत्कारी पानी जो आपके जीवन में भर देगा खुशियां

क्योंकि,

'जल ही जीवन है'

'Change Your Mind - Change Your Life'

जानने के लिए संपर्क करें

9826809338 या 7470909338 पर