शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ सभी कॉलेज व विश्विद्यालय में जारी रहेगी पढ़ाई, प्रवेश से पहले विद्यार्थियों का शारीरिक तापमान लेना जरूरी

उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज और विश्विद्यालयों में पढ़ाई को लेकर आदेश जारी किया है। इसके अनुसार 100 फीसदी उपस्थिति के साथ पढ़ाई जारी रहेगी।

शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ सभी कॉलेज व विश्विद्यालय में जारी रहेगी पढ़ाई, प्रवेश से पहले विद्यार्थियों का शारीरिक तापमान लेना जरूरी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत भौतिक उपस्थिति के साथ शैक्षणिक गतिविधियाँ जारी रहेंगी। विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ पुस्तकालय एवं स्नातक/स्नातकोत्तर सभी कक्षाओं के लिये छात्रावास खोले जाने और मेस व्यवस्था भी सुचारु रूप से चालू रहेगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और छात्रावास में 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं और समस्त स्टाफ को वैक्सीन के दोनों डोज लगाना अनिवार्य किया गया है। प्राचार्य द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसे शैक्षणिक, अशैक्षणिक कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएँ, जिन्हें दोनों टीके नहीं लगे हैं, उन्हें दोनों टीके लगवाए जाए। ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं की है, यह सुनिश्चित किया जाए कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हों।

छात्र-छात्राओं को घोषणा-पत्र व अभिभावकों की लिखित अनुमति जरूरी

विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के प्रवेश-द्वार पर प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थियों का शारीरिक तापमान लिया जाएगा। शैक्षणिक परिसर में आवश्यक रूप से मास्क पहनना, हाथों को सेनेटाइज करना एवं शारीरिक दूरी का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के घोषणा-पत्र एवं माता-पिता/अभिभावकों की लिखित सहमति के आधार पर उपस्थिति स्वीकार्य होगी। उनके द्वारा एक बार दी गई सहमति पूरे सत्र के लिये मान्य होगी।