वीडियो वायरल : पीएम आवास पर कांग्रेस के झंडे देख भड़के भाजपा महापौर प्रत्याशी, कांग्रेस प्रत्याशी बोले- ये भाजपा का घमंड है
रतलाम शहर से भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें पटेल एक इलाके में कुछ लोगों धमकाते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना दिया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें शहर से भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल एक इलाके में कुछ घऱों में कांग्रेस का झंडा लगा देख नाराज होते दिख रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के झंडे लगे घरों के फोटो खींचने और उन्हें मिलने वाली सरकारी सुविधाएं बंद करने की बात भी क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशी से कही। कांग्रेस जहां इसे चुनावी मुद्दा बना रही है, वहीं भाजपा प्रत्याशी पटेल ने वीडियो के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
नगर निगम चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। ऐसे में प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट के रूप में आशीर्वाद मांग रहे हैं। इसी बीच रविवार दोपहर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हुआ। वीडियो शिवनगर क्षेत्र का है। इसमें भाजपा महापौर प्रत्याशी पटेल समर्थकों के साथ एक घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे किसी से यह कहते सुने जा सकते हैं कि- ‘जितने भी घरों में झंडे लगे हैं कांग्रेस के, सब के फोटो खींचो। पार्षद जी, मैं कह रहा हूं, इन सब की सुविधाएं बंद करों। 5 -6 घरो के वोट नहीं मिलेंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ता, सबक मिलना जरूरी है।‘
वीडियो देर रात तक होता रहा साझा
इधर, जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ कांग्रेस ने उसे भुनाने के सारे प्रयास शुरू कर दिए। वहीं सोशल मीडिया पर भाजपा और कांग्रेस के समर्थक वीडियो को लेकर प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते रहे। वीडियो के मीम भी बन गए। भाजपा के विरोधी और कांग्रेस से जुड़े लोग देर रात तक वीडियो एक-दूसरे को साझा करते रहे।
पटेल बोले- वायरल वीडियो से हुई छेड़छाड़, धमकाने की बात गलत
वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने आश्चर्य जताया है। उन्होंने कहा है कि यह भाजपा का घमंड है। वहीं, दूसरी ओर भाजपा महापौर प्रत्याशी पटेल वीडियो की एडिटिंग किए जाने की बाद कह रहे हैं। पटेल के अनुसार वे शिवनगर क्षेत्र गए थे। वहां पीएम आवास में कांग्रेस के झंडे लगे देख लोगों को सिर्फ समझाया था। धमकाने वाली बात सरासर गलत है। वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसकी शिकायत की जाएगी।