कलेक्टर सूर्यवंशी की सक्रियता से मिला महिला को न्याय, दो करोड़ रुपए की भूमि मुक्त करवाकर दिलाया कब्जा
कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार को रतलाम जिले के नामली निवासी एक महिला से अवैध कब्जा हटाकर जमीन उनके सुपुर्द की।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला प्रशासन दवारा नामली की एक महिला को उसकी करीब 2 करोड़ रुपए मूल्य वाली सड़क अवैध कब्जे से मुक्त करवाकर उसे कब्जा दिलवाया गया। महिला ने पिछले दिनों कलेक्टर द्वारा आयोजित की गई विशेष सुनवाई में शिकायत सौंपी थी।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा विगत दिनों विशेष जनसुनवाई कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई थी। इसमें खासतौर पर भूमि के कब्जे से पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पहल की जाकर अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर सुनील जायसवाल तथा जिला पंजीयक डॉ. अमरेश नायडू के दल द्वारा पीड़ितों के आवेदनों पर विशेष कैंप में सुनवाई की गई थी। उस जनसुनवाई में रतलाम की महिला शोभा पिता दुर्गादत्त उपाध्याय भी अपनी भूमि पर अन्य व्यक्तियों के कब्जे की शिकायत लेकर आई थी।
उसकी भूमि पर नामली के व्यक्तियों द्वारा पांच साल से कब्जा कर रखा था। महिला की शिकायत पर अधिकारियों के दल ने जांच की, जमीन जिले के नामली में हाईवे से लगी हुई है। पड़ताल में भूमि शोभा उपाध्याय की पाई गई, उसके नाम से रजिस्ट्री भी थी और पावती भी। भूमि सर्वे नंबर 376/2 लगभग दो बीघा जमीन का बाजार मूल्य लगभग दो करोड़ रुपए है। एसडीएम त्रिलोचन गौड़ तथा तहसीलदार, पटवारी आदि बुधवार को मौके पर पहुंचे और महिला को बेशकीमती जमीन का कब्जा दिलाया।
सीमांकन के लिए भटकते बिहारी की जमीन नापने पहुंचा राजस्व आमला
इसी तरह रतलाम में जनसुनवाई में आए एक व्यक्ति की परेशानी तत्काल दूर हो गई जब कलेक्टर सूर्यवंशी के निर्देश पर अपर कलेक्टर डॉ. श्रीवास्तव ने राजस्वकर्मियों को भेजकर कार्रवाई की। मंगलवार 6 जून को जनसुनवाई में जनपद पंचायत रतलाम के ग्राम अंबोदिया का जनजाति ग्रामीण बिहारीलाल परेशान चेहरे के साथ आया। उसने आवेदन दिया कि उसकी भूमि का सीमांकन नहीं किया जा रहा है। अपर कलेक्टर डॉ. श्रीवास्तव ने कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल राजस्व निरीक्षक अमित जाटव तथा पटवारी सरोज बौरासी को निर्देशित किया कि बिहारी के खेत पर फौरन पहुंचे और सीमांकन कर रिपोर्ट दें। राजस्वकर्मी दोपहर में बिहारी के खेत पर पहुंचे, उसके 0.03 हेक्टेयर खेत का सीमांकन किया। शाम तक ओके रिपोर्ट अपर कलेक्टर के पास आ गई। बिहारी ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को उनके सुशासन के लिए धन्यवाद दिया।