साहित्यकार एवं कवि प्रो. अज़हर हाशमी प्रमोद शिरढोणकर विरहमन स्मृति राष्ट्र प्रेरणा सम्मान से अलंकृत, मप्र लेखक संघ ने किया सम्मान
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष में 28वां साहित्यकार सम्मान समारोह भोपाल में आयोजित किया गया। मप्र लेखक संघ द्वारा आयोजित समारोह में रतलानिवासी प्रो. अज़हर हाशमी को भी सम्मानित किया गया। उन्हें राष्ट्र भक्ति एवं राष्ट्रचेतना जागृत करने वाले प्रेरणाप्द साहित्य सृजन के लिए यह सम्मानि दिया गया।
राष्ट्र भक्ति एवं राष्ट्रचेतना जागृत करने वाले प्रेरणाप्रद साहित्य का सृजन करने के लिए संघ ने किया सम्मानित
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्यप्रदेश लेखक संघ द्वारा प्रसिद्ध साहित्यकार और चिंतक प्रो. अज़हर हाशमी को प्रदेश के इंजीनियर प्रमोद शिरढोणकर विरहमन स्मृति राष्ट्र प्रेरणा सम्मान से नवाजा गया है। प्रो. हाशमी ने यह सम्मान रतलाम को समर्पित किया है।
मध्यप्रदेश लेखक संघ ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष के तहत 28वां साहित्यकार सम्मान समारोह भोपाल में किया गया। इसमें प्रदेश के कई साहित्यकारों, कवि और लेखकों को सम्मानित किया गया। संघ ने साहित्यकार प्रो. अज़हर हाशमी को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था। प्रो. हाशमी अस्वस्थता के कारण सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो सके। अतः समारोह में उनका सम्मान कहानीकार प्रो. हरिमोहन बुधौलिया ने प्राप्त किया। प्रो. बुधौलिया ने सम्मान-पत्र व मोमेंटो व्यंगकार हरीशकुमार सिंह और रचनाकार आशीष दशोत्तर के माध्यम से प्रो. हाशमी को उनके निवास पर भिजवाकर सम्मानित किया।
इन्होंने जताया हर्ष, बधाई भी दी
संघ द्वारा राष्ट्र भक्ति एवं राष्ट्रचेतना जागृत करने वाले प्रेरणाप्रद साहित्य का सृजन कर ख्याति अर्जित करने वाले साहित्यकार प्रो. हाशमी को उनके उल्लेखनीय साहित्यिक अवदान के लिए राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रो. हाशमी ने उक्त सम्मान रतलाम को समर्पित किया है। प्रो. हाशमी को सम्मानित किए जाने पर लेखिका डॉ. प्रवीणा दवेसर, डॉ. अनिला कंवर, सुरेखा नगर, लेखिका श्वेता नागर, अंजना श्रीवास्तव, नंदिनी सक्सेना, एडवोकेट मनमोहन दवेसर, माधव सक्सेना, ओमप्रकाश नगर, महाविद्यालय विद्यार्थी परिवार के संयोजक सतीश त्रिपाठी आदि ने हर्ष व्यक्त किया और प्रो. हाशमी को बधाई दी।