युवाओं ने रतलाम में निकाली हिंदू गर्जना वाहन रैली, भगवा ध्वज लहराकर किया जय श्री राम का उद्घोष
श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व संध्या पर रतलाम शहर में युवाओं ने हिंदू गर्जना वाहन रैली निकाल कर भगवान श्री राम के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को रतलाम नगर भगवा मय हो गया। इस मौके पर युवाओं द्वारा शहर में हिंदू गर्जना वाहन रैली निकाली गई। इसमें शामिल युवा भगवा ध्वज लहराते हुए और जय श्री राम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे।
वाहन रैली घास बाजार स्थित बड़ा हनुमान जी मंदिर से प्रारंभ हुई। इसमें सैकड़ों की संख्या में युवा दो पहिया वाहनों पर सवार होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरे। रैली में आगे चल रहे डीजे पर बज रहे श्री राम के भजनों पर युवा झूमते चल रहे थे। रैली घास बाजार, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, तोपखाना, गणेश देवी, बजाज खाना, नाहरपुरा होते हुए कॉलेज रोड पहुंची। यहां से काफिला नगर निगम चौराहा, दो बत्ती, न्यू रोड, लोकेन्द्र टॉकीज, सैलाना ओवर ब्रिज, अलकापुरी होते हुए राम मंदिर पहुंची। यहां भगवान राम की महाआरती की गई। इस मौके पर आतिबाशी की गई और महाप्रसादी भी हुई।
ये शामिल हुए रैली में
वाहन रैली महापौर प्रहलाद पटेल, भाजयुमो उपाध्यक्ष गौरव मूणत, रविंद्र पाटीदार, जलज सांखला, यादवेंद्र सिंह, शुभम चौहान, संजय जाट, सत्यजीत राजावत, प्रतीक विजयवर्गीय, संदीप मौर्य, आयुष पडियार, जयेश जाजोरिया, चिराग असरानी सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।