दीक्षांत का यह कैसा अंत  : हत्या से पहले रेलवे के जूनियर इंजीनियर दीक्षांत और मोहसिन की पिंकी के मोबाइल पर हुआ था जमकर विवाद !

दीक्षांत का ये कैसा अंत : रतलाम रेल मंडल के जूनियर इंजीनियर दीक्षांत पंड्या की हत्या के मामले में पुलिस ने ढोढर निवासी पिंकी नामक युवती को हिरासत में लिया है। हत्या के संदेही मोहसिन अभी फरार है।

दीक्षांत का यह कैसा अंत  : हत्या से पहले रेलवे के जूनियर इंजीनियर दीक्षांत और मोहसिन की पिंकी के मोबाइल पर हुआ था जमकर विवाद !
रतलाम रेल मंडल के जूनियर इंजीनियर दीक्षांत पंड्या हत्याकांड।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम रेल मंडल के जूनियर इंजीनियर दीक्षांत पंड्या का ऐसा अंत होगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। हत्या से पहले दीक्षांत की और हत्या के संदेही आरोपी मोहसिन की मोबाइल फोन पर जमकर कहासुनी हुई थी। जिस मोबाइल पर दोनों की बात हुई वह दीक्षांत के साथ कार में मौजूद युवती पिंकी का था। पुलिस ने पिंकी को हिरासत में ले लिया है जबकि आरोपी मोहसिन अभी फरार है। मृतक दीक्षांत का अंतिम संस्कार डूंगरपुर में किया गया।

रेलवे के सीएंडडब्ल्यू विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थ दीक्षांत पंड्या की शनिवार देर रात मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र के खोड़ाना गांव में कर दी गई थी। पंड्या नीमच के जैतपुरा में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सूत्रों से यह जानकारी सामने आ थी कि शादी समारोह में उनके साथ ढोढर निवासी पिंकी नाम की एक युवती भी थी जो मंदसौर से लौटते समय भी दीक्षांत के साथ ही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने पिंकी को हिरासत में लेकर प्रारंभिक पूछताछ की है।

दीक्षांत मोहसिन को चुनौती देकर पहुंचा था परवलिया

सूत्रों की मानें तो शादी से लौटते समय पिंकी को उसके मोबइल फोन पर कॉल आई थी। कॉल परवलिया निवासी मोहिसन नामक व्यक्ति ने की थी। उसने पिंकी से सख्त लहजे में पूछा था कि वह कहां है। इस दौरान पिंकी ने काफी रूखा जवाब दिया। दोनों के बीच कहासुनी होने पर दीक्षांत ने पिंकी का मोबाइल ले लिया और मोहसिन से बात की। दोनों में जमकर वाद-विवाद हुआ।

बताते हैं कि मोहिसन ने उनकी लोकेशन जाननी चाही तो दीक्षांत ने कह दिया कि वे परवालिया ही आ रहे हैं, फिर देखते हैं कौन क्या करता है। इसी आधार पर मोहसिन ने परवलिया में दीक्षांत की कार को रोक लिया। यहां कहासुनी के बाद पिंकी तो चली गई जबकि दीक्षांत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मोहसिन को हत्या का संदेही मान रही है। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान मोहसिन के साथ कुछ अन्य लोग भी थे।

पुलिस को है संदेही की तलाश

मंदसौर एसपी गौतम सोलंकी ने मामले की जांच दलौदा के कार्यवाहक थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार को सौंपी है। पुलिस ने संदेही मोहसिन की तलाश में परवलिया में सर्चिंग की लेकिन वह नहीं मिला। यहां तक कि परिवार के सदस्य भी लापता है।

होटलों में लड़कियां सप्लाई करती है पिंकी !

पुलिस सूत्रों की मानें तो दीक्षांत पंड्या के साथ जिस पिंकी नामक युवती के होने की बात सामने आई है वह ढोढर की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि वह होटल और आसपास लड़कियां सप्लाई करती है। उसने दीक्षांत सहित कई लोगों को झांसे में ले रखा है। इसकी बदौलत उसने अच्छी खासी संपत्ति बना ली है।

डूंगरपुर में हुआ अंतिम संस्कार

पुलिस द्वारा दीक्षांत का शव मंदसौर के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया था। वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। परिजन उसका शव डूंगरपुर ले जहां अंतिम संस्कार किया गया। डूंगरपुर दीक्षांत का गृह नगर है जबकि वह रतलाम में महू रोड स्थित रेलवे कॉलोनी में रह रहा था।