ललितपुर आत्मदाह का प्रयास : जमीन पर कब्जे से परेशान व्यक्ति ने जय श्री राम कह कर शरीर पर उड़ेल लिया डीजल और लगा ली आग, देखें वीडियो...

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक व्यक्ति द्वारा आत्मदाह का प्रयास करने का मामला सामने आया है। व्यक्ति आरोप है कि पड़ोसी उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं जिसकी शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

जमीन पर कब्जे से परेशन अधेड़ ने डीजल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास, तीन दिन से भटक रहा था न्याय के लिए

एसीएन टाइम्स @ ललितपुर । शहर के घंटाघर चौराहे पर एक अधेड़ व्यक्ति ने डीजल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। डीजल उड़ेलने से पहले उसने जय श्री राम का उद्घोष भी किया। उसका आरोप है कि मोहल्ले के एक व्यक्ति ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। न्याय की आस में वह तीन दिन से दफ्तर दर दफ्तर भटक रहा था, सुनवाई नहीं हुई तो उसने ऐसा कदम उठाया।

स्थानीय घंटाघर चौराहे पर रविवार दोपहर करीब सवा तीन बजे हड़कंप मच गया। यहां एक अधेड़ व्यक्ति ने जय श्री राम का उद्घोष करने के बाद अपने शरीर पर डीजल डाल लिया और आग लगा ली। अगले ही पल वह आग की लपटों से घिर गया। यह देख वहां मौजूद लोगों और सिटी कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने कपड़ा डालकर उसे बचाया। बाद में पुलिस उसे लेकर शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है। आग की लपटों से उसका चेहरा, सिर और सीना झुलस गया। डॉक्टरों के अनुसार वह करीब 15 फीसदी झुलसा है।

पुलिस से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई

आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम विनोद कुमार नामदेव बताया। उसने मीडिया को बताया कि वह तालबेहट के चौबयाना मोहल्ले का रहने वाला है। उसके घर के पास एक मुस्लिम व्यक्ति अपने मकान का दरवाजा लगाकर कब्जा कर रहा है। विनोद के अनुसार उक्त जमीन को लेकर न्यायालय में केस चल रहा है। न्यायालय ने यथास्थिति को लेकर स्टे भी दे रखा है। बावजूद आरोपी नहीं मान रहे। वह कई बार इसकी शिकायत पुलिस से कर चुका है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। उल्टा उसे ही डराया-धमकाया जा रहा है। विनोद का आरोप है कि आरोपित व्यक्ति अपने घर की महिलाओं और बेटियों से उसके विरुद्ध ज्यादती का झूठा केस दर्ज कराने की धमकी भी देते हैं। इससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया।

एक दिन पूर्व हो चुका है समझौता

मामले में एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने मीडिया को बताया कि शनिवार को दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। दूसरे पक्ष की ओर से किसी प्रकार की शिकायत या रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार डॉक्टरों ने विनोद की हालत खरते से बाहर बताई है।