‘आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश’ का ‘जिला स्तरीय शिक्षा गुणवत्ता एवं शिक्षक सम्मेलन-2024’ आज, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में होगा आयोजन

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश द्वारा 15 दिसंबर को शिक्षा गुणवत्ता एवं शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप होंगे।

‘आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश’ का ‘जिला स्तरीय शिक्षा गुणवत्ता एवं शिक्षक सम्मेलन-2024’ आज, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में होगा आयोजन
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय शिक्षा गुणवत्ता एवं शिक्षक सम्मेलन रतलाम में 15 दिसंबर को।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्यप्रदेश के सर्वाधिक आजीवन सदस्यता वाले शासकीय शिक्षकों के प्रतिनिधि संगठन आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश द्वारा जिलास्तरीय शिक्षा गुणवत्ता एवं शिक्षक सम्मेलन – 2024 का आयोजन 15 दिसंबर (रविवार), 2024 को रतलाम में किया जा रहा है। सम्मेलन सुबह 9.00 बजे से स्थानीय विधायक सभागृह, बरबड़ हनुमान मंदिर के सामने, सैलाना रोड, रतलाम पर आयोजित होगा। 

यह जानकारी आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के उज्जैन संभाग के अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गौंड एवं महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष संध्या जैन ने संयुक्त विज्ञप्ति में दी। पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप होंगे। अध्यक्षता आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मप्र के प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल करेंगे। आयोजन के विशिष्ट अतिथि जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय, रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर, रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एवं रतलाम प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी होंगे।

सीएम राइज विनोबा स्कूल का होगा सम्मान

पदाधिकारियों ने बताया कि समारोह के दौरान सीएम राइज विनोबा स्कूल को सम्मानित भी किया जाएगा। गौरतलब है कि, शिक्षा गुणवत्ता बेहतर बनाने और शिक्षकों के समर्पण की मिलास बने सीएम राइज विनोबा स्कूल ने विश्वस्तरीय स्पर्धा में नवाचार श्रेणी में विश्व में पहला स्थान पाकर सिर्फ रतलाम जिले का ही नहीं बल्कि, मध्यप्रदेश और पूरे भारतवर्ष के शासकीय स्कूलों और शिक्षकों का मान बढ़ाया है। भारत के विश्वगुरु बनने की दिशा में लगातार अग्रसर होने का यह भी एक संकेत है।

समस्याएं गिनाने में नहीं, समाधानपरक सुझाव देकर हल कराने में है यकीन

पदाधिकारियों ने बताया कि आयोजन में शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों की बेहतरी को लेकर चर्चा होगी। इसके साथ ही संगठन द्वारा शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करवाने हेतु जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। बता दें, कि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मप्र अपने गठन के बाद से ही शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की विचारधारा के साथ शिक्षकों की जरूरतों, मांगों आदि को सरकार के समझ रखकर उनका निराकरण करवाने के लिए एक सेतु की तरह काम कर रहा है। सरकार को समस्याएं गिनाने के बजाय समाधानपरक सुझाव देने की सोच के चलते संगठन लगातार उपलब्धियां हासिल करने में सफल रहा है।

इन्होंने की आयोजन को सफल बनाने की अपील

शिक्षा गुणवत्ता और शिक्षक सम्मेलन को सफल बनाने की अपील संभागाध्यक्ष प्रकाश शुक्ला, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गौंड, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संध्या जैन, हरिराम जाटवा, राजेश स्वर्णकार, विनोद यादव, सीमा कनेरिया, कैलाश सिंह जादौन, आनंद चावला, अशोक कुमार दडिंग, सुरेशचन्द्र जगदेव, दिनेश परमार, सादिक खान, महेंद्र सिंह भाटी, रामकरण सिंह कनेरिया, योगेंद्र खेड़े, हेमंत सिंह पंवार, जितेंद्र शर्मा, सत्यनारायण माली, कमलाशंकर शर्मा, ब्रजेश झा, अर्जुन गरवाल, राजेद्र सिंह राठौर, प्रकाश परमार, हेमलता कटारा, किरण पाटीदार, नरेंद्र कुमार दोहरे, कन्हैयालाल पाटीदार, मनीष द्विवेदी, सुखलाल गामड़, मनन कपूर, बालेश्वर मालवीय, युगल किशोर पाल, लक्ष्मण मालवीय, भास्कर बाथम, प्रकाश वर्मा, जगदीश धकरिया, हेमंत सिंह पंवार आदि ने जिले के शासकीय शिक्षकों से की है।