शिक्षक दिवस पर होगा 55 सेवानिवृत्त व 11 प्रतिभावान शिक्षकों का सम्मान, डॉ. प्रदीपसिंह राव को मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

रतलाम के शिक्षक सांस्कृतिक संगठन द्वारा शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को 66 सेवानिवृत्त और प्रतिभावान शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।

शिक्षक दिवस पर होगा 55 सेवानिवृत्त व 11 प्रतिभावान शिक्षकों का सम्मान, डॉ. प्रदीपसिंह राव को मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
रतलाम में शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितंबर को।
  • शिक्षक दिवस (5 सितंबर) को होगा सम्मान समारोह
  • शिक्षक सांस्कृतिक मंच करेगा शिक्षकों का सम्मान
  • रतलाम में होगा 29वां शिक्षक सम्मान समारोह

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शिक्षक सांस्कृतिक संगठन द्वारा 29वां शिक्षक सम्मान समारोह शिक्षक दिवस (5 सितंबर) को आयोजित किया जाएगा। इसमें शिक्षा विभाग के 55 सेवानिवृत्ति और 11 प्रतिभावान शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। समारोह में पूर्व प्राचार्य एवं साहित्यकार डॉ. प्रदीपसिंह राव को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

शिक्षक सांस्कृतिक संगठन द्वारा 28 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में इस शिक्षक दिवस पर शाम 4.30 बजे सजन प्रभा (होटल अजंता पैलेस) के प्रथम तल स्थित सभागृह में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। मंच के अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं सचिव दिलीप वर्मा ने बताया कि सम्मान समारोह में जिलेभर के 55 सेवानिवृत शिक्षकों का लायंस क्लब रतलाम क्लासिक तथा एसबीआई लाइफ के सहयोग से सम्मान किया जाएगा। सम्मान स्वरूप शाल, श्रीफल एवं स्मृति सिंह भेंट किए जाएंगे। इस अवसर पर सेवारत प्रतिभावान शिक्षकों तथा मंच द्वारा आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को स्व. कोमल सिंह नाहर की स्मृति में पुरस्कृत किया जाएगा।

अब तक इन्हें मिल चुका ला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

संस्था द्वारा शिक्षा साहित्य के क्षेत्र में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया जाता है। इस वर्ष यह पुरस्कार साहित्यकार व इतिहासकार डॉ. प्रदीप सिंह राव को दिया जाएगा। उक्त प्रतिष्ठित पुरस्कार अभी तक स्व. बी. के. व्यास, डॉ. जयकुमार जलज, अजहर हाशमी, मणिशंकर आचार्य, ओमप्रकाश एरन, देवव्रत जोशी, भंवरलाल भाटी, ओ. पी. मिश्रा, प्रो. रतन चौहान, दुर्गा शर्मा, एच. ए. मीर, सुरेशचंद्र करमरकर सहित अनेक साहित्यकारों और शिक्षाविदों को प्रदान किया जा चुका है।

इन्होंने की आयोजन को सफल बनाने की अपील

कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील डॉ. सुलोचना शर्मा, डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला, गोपाल जोशी, डॉ. सुभाष कुमावत, कृष्णचंद्र ठाकुर, नरेंद्रसिंह राठौर, राधेश्याम तोगड़े, रमेश उपाध्याय, मनोहर प्रजापति, मदनलाल मेहरा, श्याम सुंदर भाटी, दशरथ जोशी, रमेश परमार, अनिल जोशी, डॉ. मुनींद्र दुबे, भारती उपाध्याय, वीणा छाजेड़, कविता सक्सेना, रक्षा के. कुमार, आरती त्रिवेदी, विनीता पटेल, नूतन मजावदिया, मिथिलेश मिश्रा, कमल सिंह सोलंकी, नरेंद्र सिंह पंवार, प्रतिभा चांदनीवाला, प्रवीण दवेसर, आशा श्रीवास्तव, भावना पुरोहित, ललिता कुशवाहा, रेखा पंवार, बी. के. जोशी, रामगोपाल कुमावत, उत्सवलाल सालवी आदि ने की है।