शहर में नई सड़क बनाने के लिए जितने आवश्यक हों उतने ही हटाए जाएं अतिक्रमण, ट्रांसपोर्ट नगर का काम जल्द पूरा करें- विधायक चेतन्य काश्यप
रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप ने ट्रांसपोर्ट नगर के काम की समीक्षा की। उन्होंने काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
रतलाम शहर विधायक ने ट्रांसपोर्ट नगर की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने ट्रांसपोर्टनगर का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि शहर में सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण उतने ही हटाएं जितनी आवश्कता है।
शहर के बाहरी क्षेत्र में बन रहे ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण कार्य की समीक्षा विधायक चेतन्य काश्यप ने की। इस दौरान कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे। विधायक ने ट्रांसपोर्ट नगर में चल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। शहर में जहां नई सड़क का निर्माण कार्य होना है, वहां बाधक बन रहे अतिक्रमण हटाए जाने की चर्चा हुई।
ट्रांसपोर्ट नगर के संबंध में निर्माण एजेंसी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से विधायक काश्यप द्वारा अब तक किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा में ट्रांसपोर्ट नगर का कार्य पूरा करें, जिससे शहर में भारी वाहनों के यातायात का दबाव कम हो। इससे हादसों की संभावना भी कम होगी। भारी वाहनों का दबाव नहीं रहने से सड़कें सुंदर और चौड़ी नजर आएंगी।
ये थे मौजूद
बैठक के दौरान नगर निगम के कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास, आरडीए के कार्यपालन यंत्री पी. के. खरत, पीआईयू कार्यपालन यंत्री हरित एवं आर्किटेक्ट पायल कपूर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।