पुलिस को सफलता ! 29 साल पहले की थी चोरी, अब पकड़ा गया, वारदात के वक्त 36 साल थी उम्र अब 65 हो गई

रतलाम जिले की आलोट पुलिस ने 29 साल पुरानी चोरी की वारदात के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को सफलता ! 29 साल पहले की थी चोरी, अब पकड़ा गया, वारदात के वक्त 36 साल थी उम्र अब 65 हो गई
29 साल से फरार चोरी के आरोपी के साथ आलोट पुलिस।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आलोट पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी 29 साल से फरार था जिसकी गिरफ्तारी के लिए स्थायी वारंट जारी था। वारदात के वक्त आरोपी करीब 36 साल का था जबकि वर्तमान में उसकी उम्र 65 साल है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आलोट न्यायालय द्वारा वर्ष 1996 में हुई चोरी के मामले में आरोपी मुनिया उर्फ गुनिया पिता जुझारिया उर्फ जुझार कंजर (65), निवासी टोकड़ा, थाना उन्हेल, जिला झालावाड़ (राजस्थान) के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पुलिस की ओर से आरोपी की तलाश की जा रही थी। 13 दिसंबर, 2025 को मुखबिर से आलोट पुलिस को आरोपी के ताल थाना क्षेत्र के नेगरून में होने की सूचना मिली। आरोपी यहां छिप कर फरारी काट रहा था। जानकारी मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।