सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर FIR दर्ज, पुलिस की हिदायत- कोई भी आगे फॉरवर्ड न करे ऐसी पोस्ट, वरना होगी कार्रवाई
रतलाम में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम पुलिस ने इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने सभी से अपील करते हुए आगाह किया है कि कोई भी आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट न करें। यदि किसी ने की है तो उसकी तत्काल जानकारी पुलिस को दें।
पुलिस विभाग द्वारा शुक्रवार देर रात करीब 2.20 बजे जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस की जानकारी में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट वारयल होने की जानकारी मिली थी। तत्काल सक्रियता दिखाते हुए संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आपत्तिनजक पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाली गई थी। आईडी किसकी है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
बता दें, कि- सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, अनर्गल एवं भड़काऊ पोस्ट करना अथवा उक्त पोस्ट को शेयर करना या कमेंट करना पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसके मद्देनजर पुलिस विभाग द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निरतंर नजर रखी जा रही है। इसके चलते ही उक्त मामला सामने आया।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी किसी कोई भी सामग्री सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें जो आपत्तिजनक हो, अनर्गल और भड़काऊ हो। ऐसी किसी भी पोस्ट को न तो शेयर करें और न ही उसेे लाइक और उस पर कमेंट ही करें। ऐसा करना दंडनीय अपराध है। इसका उल्लंघन पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग ने यह भी अपील की है कि यदि आप ऐसी कोई पोस्ट देखते हैं तो उसकी जानकारी पुलिस को दें ताकि संबंधित पर कार्रवाई की जा सके।