टिकट कटने से नाराज पूर्व एमआईसी सदस्य सीमा टांक व अन्य दावेदारों का विधायक निवास पर प्रदर्शन, कहा- टिकट नहीं बदला तो निर्दलीय भरेंगे नामांकन

भाजपा द्वारा टिकट वितरित करने के बाद से ही पार्टी के अन्य दावेदारों में आक्रोश है। उन्होंने शुक्रवार को शहर विधायक के निवास पर प्रदर्शन किया।

टिकट कटने से नाराज पूर्व एमआईसी सदस्य सीमा टांक व अन्य दावेदारों का विधायक निवास पर प्रदर्शन, कहा- टिकट नहीं बदला तो निर्दलीय भरेंगे नामांकन
टिकट वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विधायक निवास पर प्रदर्शन करती पूर्व एमआईसी सदस्य सीमा टांक व अन्य।

भाजपा में रतलाम नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों के टिकट वितरण को लेकर विरोध, दावेदारों ने लगाए पदाधिकारियों व चहेतों को उपकृत करने के आरोप  

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर में हो रहे नगर निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर जारी घमासान अब आक्रोश में बदल गया है। भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज दावेदारों का गुस्सा सड़क तक आ पहुंचा है। शुक्रवार को पूर्व एमआईसी सदस्य सीमा टांक सहित कई वार्डों के दावेदारों ने विधायक चेतन्य काश्यप के निवास पहुंच कर विरोध प्रदर्शित किया। टांक का आरोप है कि आला नेताओं पार्टी की गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए टिकट बांटे। उन्होंने कुछ नामों का उल्लेख करते हुए चेतावनी दी कि यदि टिकट नहीं बदले गए तो वे शनिवार को महापौर व 17 अन्य पार्षद पद के लिए निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगे।

गुरुवार रात को भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा जारी की गई पार्षद प्रत्याशियों की सूची जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, पार्टी में विरोध के स्वर बुलंद हो गए। सोशल मीडिया से शुरू हुआ विरोध शुक्रवार को सड़कों तक भी आ गया। असंतुष्टों के एक बड़े समूह ने भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री व पूर्व एमआईसी सदस्य सीमा टांक रैली के रूप में स्टेशन रोड स्थित विधायक चेतन्य काश्यप के निवास वीसाजी मेंशन जा धमकीं। पहले असंतुष्टों ने विधायक निवास के बाहर नारेबाजी की। बाद में समर्थक बाहर ही सड़क पर बैठक गए जबकि नेत्री टांक सहित अन्य दावेदार विधायक के जनसंपर्क कार्यालय में दाखिल हो गए। उन्होंने विधायक से मिलने की इच्छा जताई। इस पर वहां मौजूद प्रबंधक मणिलाल जैन से विधायक के रतलाम से बाहर होने की जानकारी दी। इससे टांक और उनके बीच कहा सुनी हो गई। बाद में जैन ने सभी को बैठने के लिए कहा।

इसलिए भड़कीं भाजपा नेत्री और अन्य

आक्रोशित टांट ने मीडिया से चर्चा के दौरान टिकट वितरण में गाइडलाइन के उल्लंघन और वंशवाद हावी होने के आरोप लगाए। उनका कहना था कि वार्ड क्रमांक 8 से पप्पू पुरोहित को टिकट दिया गया है जो पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित के भाई हैं। बीते 5 चुनाव से पुरोहित परिवार के किसी न किसी को टिकट मिल रहा है, जो वंशवाद का उदाहरण है। पार्टी ने बाहरी व्यक्ति को टिकट नहीं देने के निर्देश दिए हैं। बावजूद कई दशक से पार्टी के लिए काम कर रहे मंगलसिंह परिहार को वार्ड 8 से टिकट नहीं देते हुए बाहरी व्यक्ति को ही दिया। अन्य पदाधिकारियों की पत्नियों को भी टिकट दिए हैं। टांक ने आरोप लगाया कि कार्यकर्ताओं के बजाय वीसाजी मेंशन में नौकरी करने वालों को टिकट मिल जाते हैं। अगर टिकट के लिए यही क्राइटेरिया है तो उन्हें अथवा उनके पति या बच्चे को यहां नौकरी पर रख लें।

...तो निर्दलीय दाखिल होगा नामांकन

नाराज टांक ने कहा कि यदि बाहरी व्यक्ति का टिकट नहीं बदला तो वे शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महापौर का पद के लिए नामंकन दाखिल करेंगे। उनके साथ 17 वार्डों के दावेदार भी निर्दलीय नामांकन जमा कराएंगे।

मंडल अध्यक्ष पर लगे गंभीर आरोप

प्रदर्शन के दौरान पूर्व पार्षद विष्णुकांता पांचाल के पुत्र झरनेश ने एक पत्र मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया यह वार्ड क्रमांक 20 के एक नागरिक की है जिससे नल कनेक्शन के लिए दीनदयाल मंडल के अध्यक्ष कृष्णा सोनी द्वारा 1500 रुपए लिए गए जबकि नगर निगम कर्मचारियों ने सिर्फ 500 रुपए शुल्क होने की बात कही। उन्होंने कहा सोनी हेलीपेड पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को काले झंडे दिखाने की बात कही थी बावजूद पार्टी ने उनकी पत्नी को वार्ड से टिकट दे दिया जबकि अन्य अच्छे दावेदार हैं।

गुस्सा जताया, भजन गाया और चाय पेश की तो ठुकरा दी...

विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी आक्रोशित महिलाएं विधायक के जनसंपर्क कार्यालय में ही बैठ गईं और ‘रघुपति राघव राजा राम...’ भजन गाने लगीं। विधायक कार्यालय पर मौजूद मणिलाल जैन ने उनके लिए पानी और चाय की व्यवस्था भी करवाई लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उसे ठुकरा दिया। इसके बाद सभी उनकी बात पर ध्यान गंभीरता से ध्यान दिए जाने का कह कर रवाना हो गए। इधर, हंगामे की जानकारी मिलने पर पुलिस भी विधायक निवास पहुंच गई थी।

बता दें, कि- रतलाम शहर में 49 वार्ड हैं और भाजपा ने बीती रात 47 वार्डों के लिए पार्षद उम्मीदवार घोषित किए। यहां से पार्टी ने मैरिज गार्डन संचालक व पूर्व पार्षद प्रहलाद पटेल को महापौर प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा पार्षद पद के प्रत्याशियों में कई मौजूदा पदाधिकारियों की पत्नी, दबंग नेता और दो-दो बार चुनाव लड़ चुके लोग भी शामिल हैं।