रेलयात्री कृपया ध्यान दें : रतलाम मंडल की ये 9 ट्रेनें आगामी दिनों में होंगी प्रभावित, यात्रा से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें

उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल और पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में आगामी दिनों में आवश्यक कार्य से ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान रतलाम रेल मंडल की 9 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

रेलयात्री कृपया ध्यान दें : रतलाम मंडल की ये 9 ट्रेनें आगामी दिनों में होंगी प्रभावित, यात्रा से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर परिचालित होने वाली 9 गाडि़यां आगामी दिनों में प्रभावित होंगी। उत्‍तर रेलवे अंबाला मंडल के अंबाला-लुधियाना खंड में डीएफसीसीआईएल के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण 3 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। इसी तरह पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के बीना-गुना खंड दोहरीकरण हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण 2 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट होंगी जबकि 4 बदले मार्ग से चलेंगी।

अंबाला मंडल में काम से ये इन गाड़ियों का मार्ग होगा प्रभावित

  1. गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ. आम्‍बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस। 22 एवं 23 दिसम्‍बर, 2021 को डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली यह ट्रेन चंडीगढ़- सुल्‍तानपुर होकर चलेगी।
  2. गाड़ी संख्‍या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-डॉ. आम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस। 23 एवं 24 दिसम्‍बर 2021 को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली ट्रेन डिंगवाही-राजपुरा होकर चलेगी।
  3. गाड़ी संख्‍या 12903 मुम्‍बई सेंट्रल-अमृतसर गोल्‍डन टेम्पल एक्‍सप्रेस। मुम्‍बई सेंट्रल से 23 दिसम्‍बर 2021 को चलने वाली यह ट्रेन डिंगवाही- राजपुरा होते हुए गुजरेगी। 

भोपाल मंडल में काम के कारण ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ऑर्जिनेट होंगी

  1. गाड़ी संख्‍या 19341 नागदा-बीना पैसेंजर। 21 से 24 दिसम्‍बर 2021 तक नागदा से चलने वाली यह ट्रेन गुना स्‍टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह गुना-बीना के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
  2. गाड़ी संख्‍या 19342 बीना-नागदा पैसेंजर। 22 से 24 दिसम्‍बर 2021 तक बीना से चलने वाली ट्रेन बीना-गुना के मध्‍य निरस्‍त रहेगी। यह गुना से नागदा के मध्‍य ही चलेगी।

भोपाल मंडल में काम के कारण इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा

  1. गाड़ी संख्‍या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरम‍ती एक्‍सप्रेस। अहमदाबाद से 19 एवं 22 दिसम्‍बर 2021 को चलने वाली यह ट्रेन मक्‍सी, संत हिरदारामनगर, निशातपुरा और बीना होकर चलेगी।
  2. गाड़ी संख्‍या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्‍सप्रेस। दरभंगा से 20 एवं 22 दिसम्‍बर 2021 को चलने वाली ट्रेन बीना, निशातपुरा, संत हिरदारामनगर, मक्‍सी होते हुए चलेगी।
  3. गाड़ी संख्‍या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्‍सप्रेस। अहमदाबाद से 20, 21 एवं 23 दिसम्‍बर 2021 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन मक्‍सी, संत हिरदारामनगर, निसातपुरा, बीना होते हुए चलेगी।
  4. गाड़ी संख्‍या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्‍सप्रेस। वाराणसी से 19, 21 एवं 23 दिसम्‍बर 2021 को चलने वाली ट्रेन बीना, निशातपुरा, संत हिरदारामनगर व मक्‍सी होकर चलेगी।