MP : 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, यह जिंदगी की परिणाम नहीं, सिर्फ एक साल की अंक तालिका है, इसलिए असफल विद्यार्थी तनाव न लें

शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने गुरुवार को कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। उन्होंने और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असफल विद्यार्थियों से संयम बरतने की अपील की है।

MP : 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, यह जिंदगी की परिणाम नहीं, सिर्फ एक साल की अंक तालिका है, इसलिए असफल विद्यार्थी तनाव न लें
10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करते मप्र के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार।

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। परिणाम प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने घोषित किया। 10वीं के 63.29 प्रतिशत और 12वीं का 58.75 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असफल रहे विद्यार्थियों से धैर्य बरतने की सलाह दी है।

शिक्षा मंत्री परमार ने परिणाम की घोषणा के बाद मीडिया से चर्चा की। उन्होंने बताया कि एमपी बोर्ड के 18 लाख स्टूडेंट्स के रिजल्ट घोषित किया गया है। इनमें से 12वीं में 58.75% स्टूडेंट पास हुए जबकि 10वीं का रिजल्ट 63.29% रहा। उन्होंने बताया दोनों ही कक्षाओं की मैरिट सूची भी जारी कर दी गई है। शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों से कहा है कि यह जीवन की परीक्षा का परिणाम नहीं है, इसलिए यदि इसमें कोई सफल नहीं आया है तो परेशान न हों।

10वीं का परीक्षा परिणाम

कक्षा 10वीं में 8,20,014 नियमित विद्यार्थियों में से 8,15,364 ने परीक्षा दी। इनमें 4,17,845 छात्र एवं 3,97,519 छात्राएं शामिल हैं। इनमें से कुल 5,15,955 विद्यार्थी (63.29) पास हुए जिनमें 2,51,739 छात्र एवं 2,64,216 छात्राएं हैं। इस प्रकार नियमित विद्यार्थियों में से 60.26 फीसदी छात्र एवं 66.47 फीसदी छात्राएं हैं। यानी इसमें पास होने वालों में छात्राएं अधिक हैं।

कक्षा 10वीं की परीक्षा में 1,44,547 विद्यार्थियों ने स्वाध्यायी के रूप में पंजीयन कराया था जिनमें से 1,30,971 विद्यार्थियों (89,411 छात्र तथा 55,136 छात्राएं) ने परीक्षा दी। इसमें से कुल 17.11 प्रतिशत (कुल 22,324) विद्यार्थी ही सफल रहे। इस कक्षा में 4,650 नियमित तथा 13,576 स्वाध्यायी विद्यार्थियों को पूरक आई।

12वीं का परीक्षा परिणाम

कक्षा 12वीं शिक्षण सत्र 2,02,023 में कुल 4,70,745 विद्यार्थी में से 4,69,349 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें 2,18,657 छात्र एवं 2,50,692 छात्राएं शामिल हैं। कुल 2,55,763 विद्यार्थी (54.52 प्रतिशत) पास हुए। पास होने वाले विद्यार्थियों में छात्राएं 56.87 फीसदी के साथ आगे रहीं जबकि छात्रों का प्रतिशत 51.83 रहा। कुल 79,833 विद्यार्थियों को पूरक आई जिन्हें रुक जाना नहीं के तहत एक अवसर दिया जाएगा।   

स्टूडेंट अपना रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  mpbse.nic.in पर देख सकते हैं और ई-रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं।

10वीं की मेरिट लिस्ट

12वीं की मेरिट लिस्ट