नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर 15 जुलाई को रतलाम में, आपके सवालों और समस्याओं का मिलेगा समाधान
आप के गृह-नक्षत्र क्या कहते हैं, आप सी सफलताएं क्यों प्रभावित हो रही हैं, आपकी समस्याओं का हल क्या है, यदि आप ऐसे सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आपके हर सवाल का जवाब ज्योतिष विज्ञान के विद्वान निःशुल्क देंगे।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नक्षत्र लोक ज्योतिष विज्ञान शोध संस्थान एवं ज्योतिष शिक्षण जन कल्याण समिति रतलाम के संयुक्त तत्वावधान में 15 जुलाई, 2023 को रतलाम में वृहद् ज्योतिष परामर्श शिविर आयोजित होगा। इसमें लोगों की विभिन्न समस्याओं और जिज्ञासाओं का ज्योतिष विज्ञान के विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया जाएगा।
ज्योतिष समिति रतलाम के अध्यक्ष पंडित जितेंद्र नागर ने बताया ज्योतिष परमार्श शिविर का आयोजन राजज्योतिषी स्व. पं. श्रीबाबूलाल जोशी, स्व. बाबूलाल उपाध्याय, स्व. आई. एमच लाल, स्व. पं. रामचन्द्र शर्मा कि पुण्य स्मृति में आयोजित होगा। आयोजन सैलाना रोड पर हीरा पैलेस के बास केशर कुंदना मांगलिक भवन पर आयोजित होगा। शिविर का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। इसमें रतलाम की जनता नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श प्राप्त कर सकेगी। इसका लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।
ये ज्योतिषी विद्वान देंगे परामर्श
- अनीष व्यास, जयपुर (अंतरराष्ट्रीय भविष्यवक्ता)।
- पं. अभिषेक जोशी, जोधपुर (राज ज्योतिषी)।
- डॉ. शंकरसिंह राजपुरोहित, जोधपुर।
- पं. भागीरथ जोशी, नीमच।
- दीपक राठौर, इंदौर।
- बजरंग गिरि जी महाराज, बिलपांक।
- रमेश पंड्या, राजोद।
- विनीता नागर, उज्जैन।
- ज्योतिष समिति के सभी विद्वान ज्योतिषी।
रजिस्ट्रेशन के लिए इनसे करें सम्पर्क
- पं. सुरेन्द्र शर्मा - 7697164815
- पं. अशोक वशिष्ठ - 9926892900
- पं. ओम प्रकाश शर्मा - 9303030830