रतलाम में रात 1 बजे बाद हादसा ! ट्रक की हेडलाइट में आंखें चौंधियाने से खाई में गिरी कार, एक युवक घायल
रतलाम जिले में धामनोद के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक गंभीर घायल हो गया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के धामनोद के पास शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हादसा हो गया। हादसे में रतलाम से सैलाना तफर जा रही एक कार 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी जिससे चालक घायल हो गया। घायल युवक रतलाम का निवासी है जिसका डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार हादसा रतलाम-बांसवाड़ा मार्ग पर धामनोद बायपास पर रात को 1 से 2 बजे के दरमियान हादसा हुआ। यहां रतलाम से सैलाना तरफ जा रहे सिद्धार्थ पिता सागरमल शर्मा की कार (MP13 ZY 3361) असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। खाई लगभग 10 फीट से अधिक गहरी है। ग्रामीणों ने घायल कार चालक सिद्धार्थ को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया जहां इलाज जारी है। कार चालक के पैर में फ्रैक्चर हुआ है, सिर में भी चोट आई है।
ट्रक की हेडलाइन की तेज रोशनी से हुआ हादसा !
बताया जा रहा है कि हादसे की वजह ट्रक की हेडलाइट की रोशनी के कारण हुआ। ट्रक सैलाना तरफ से आ रहा था जिसकी हेडलाइट की रोशनी से कार चालक सिद्धार्थ की आंखें चौंधिया गईं और उन्होंने स्टेयरिंग पर नियंत्रण खो दिया। वे दोबारा संभलते उससे पहले ही कार खाई में जा गिरी। ऊंचाई से गिरने से कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आगे नंबर प्लेट भी वाहन से अलग होकर दूर जा गिरी। धामनोद चौकी प्रभारी एसआई आनंद बागवान ने एसीएन टाइम्स को बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
