कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 7 और 8 अक्टूबर को, कलेक्टर मीशा सिंह ने की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

रतलाम कलेक्टर मीशा सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर 7 और 8 अक्टूबर को होने वाली कमिश्नर व कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के लिए योजनाओं की समीक्षा की।

कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 7 और 8 अक्टूबर को, कलेक्टर मीशा सिंह ने की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा
कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करती कलेक्टर मीशा सिंह।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मप्र के सभी कमिश्नर और कलेक्टर की कॉन्फ्रेंस 7 एवं 8 अगस्त को होगी। इसके लिए सभी जिलों में तैयारियां की जा रही हैं और योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी भी जुटाई जा रही है। नवागत कलेक्टर मीशा सिंह ने भी अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा की।

कलेक्टर ने विभागों की योजनाओं की प्रगति और अन्य प्रमुख बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं में कुपोषण निवारण, प्रसूति योजना, टीकाकरण, पोषण आहार वितरण, पीएम आवास की प्रगति, दुग्ध संघ के कार्यों, स्व सहायता समूह के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बैंक लिंकेज, कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता मिशन के अंतर्गत किए जाने वाले निर्माण कार्यों, शिक्षा विभाग की योजनाओं, जनजातीय कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव सहित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।