115 वर्ष पुराने घनश्याम चंद्रशेखर महादेव मंदिर में मनेगी शिवरात्रि, 1 हजार दीप रोशन होंगे, 1 क्विंटल साबूदाने की खीर व खिचड़ी वितरित होगी

शिव-पार्वती की विवाह वर्षगांठ शिवरात्रि मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। रतलाम में 115 वर्ष पुराने घनश्याम चंद्रशेखर महादेव मंदिर में इस मौके पर 1 हजार दीपक रोशन किए जाएंगे।

115 वर्ष पुराने घनश्याम चंद्रशेखर महादेव मंदिर में मनेगी शिवरात्रि, 1 हजार दीप रोशन होंगे, 1 क्विंटल साबूदाने की खीर व खिचड़ी वितरित होगी
115 साल पुराना घनश्याम चंद्रशेखर महादेव मंदिर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के कालिका माता मंदिर परिसर स्थित घनश्याम चंद्रशेखर महादेव में शिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान 1 हजार दीप रोशन किए जाएंगे। एक क्विंटल साबूदाने की खीर और खिचड़ी प्रसाद के रूप में वितरित की जाएगी। 

मंदिर कालिका माता मंदिर परिसर स्थित घनश्याम चंद्रशेखर महादेव मंदिर 115 वर्ष पुराना है। इसका निर्माण 1808 में हुआ था। रतलाम के तत्कालीन महाराजा सज्जन सिंह ने इसका लोकार्पण किया था। यहां भगवान शिवलिंग स्थापित करने के पूर्व थावरिया बाजार से एक शोभायात्रा निकाली गई थी जो रतलाम में घूमती हुई कालिकात माता मंदिर परिसर पहुंची।

तत्कालीन महाराजा सज्जनसिंह ने की थी स्थापना

महाराजा सज्जनसिंह ने पूजन किया और शिवलिंग स्थापित किया। घनश्याम चंद्रशेखर उपाध्याय जिनके नाम से मंदिर बनाया गया, महाराजा सज्जनसिंह के यहां दीवान थे। मंदिर उन्हीं की कमाई के रुपए से ही बनाया गया था, जो अपने आप में खास बात है। बताया जाता है कि शोभायात्रा के साथ ही नाग-नागिन का एक जोड़ा भी साथ चलकर मंदिर परिसर तक पहुंचा था। आज भी मंदिर परिसर में नाग देवता की मौजूदगी बताई जाती है। मंदिर को देखकर लगता है मानों मंदिर को नाग देवता ने अपने कंधों पर उठा रखा हो।

ये होंगे अतिथि

घनश्याम चंद्रशेखर महादेव मंदिर के पुजारी पं. शैलेश उपाध्याय ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर शाम 7 बजे एक हजार दीपों से आरती की जाएगी। एक क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी और खीर भी वितरित की जाएगी। उपाध्याय के अनुसार मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी होंगे। अन्य अतिथियों में पूर्व विधायक मथुरालाल डामर, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट सहित अन्य होंगे।