WRMS के पूर्व महामंत्री माहूरकर की स्मृति में लगा रक्तदान शिविर, 103 रेलकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों ने किया रक्तदान, अतिथि बोले- रक्तदान महादान है

वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर पूर्व महामंत्री स्व. जे. जी. माहूरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर रेलकर्मियों ने मौजूदा महामंत्री को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा।

WRMS के पूर्व महामंत्री माहूरकर की स्मृति में लगा रक्तदान शिविर, 103 रेलकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों ने किया रक्तदान, अतिथि बोले- रक्तदान महादान है
वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के पूर्व महामंत्री जे. जी. मोहूरकर की याद में रक्तदान करते रेलकर्मी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ ने पूर्व महामंत्री स्व. जे. जी. माहूरकर की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित किया। मानव सेवा समिति एवं रोटरी क्लब रतलाम के सहयोग से मजदूर संघ कार्यालय एवं ऑफीसर्स क्लब (डीआरएम ऑफिस) में हुए रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने रक्तदान का महत्व बताते हुए ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने का आह्वान किया।

रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि महामंत्री एवं संघ अध्यक्ष थे। विशेष अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता थे। एडीआरएम अशफाक अहमद सहित सभी ब्रांच ऑफिसर उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत मंडल मंत्री एवं मंडल अध्यक्ष ने किया। महामंत्री ने कहा- रक्तदान महादान है। इससे जरूरतमंद व्यक्ति को जीवन मिलता है। पुण्य कार्य है, इसमें हर व्यक्ति अपने स्तर पर भागीदार बने। अध्यक्ष ने कहा स्व. माहूरकर की स्मृति में पूरे पश्चिम रेलवे में मजदूर संघ द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें रेल कर्मचारियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।

कोरोना के बाद रक्तदान को लेकर जागरूकता आई- डीआरएम गुप्ता

मंडल रेल प्रबंधक गुप्ता ने कहा कोरोना के बाद से लोगों में रक्तदान के लिए काफी जागरूकता आई है। हमें इस तरह के शिविर लगाकर सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। रक्तदान किसी व्यक्ति को जीवनदान देता है। सहायक महामंत्री, मंडल मंत्री एवं मंडल अध्यक्ष ने भी संबोधित किया। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रवीण तिवारी एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता प्रमोद मीणा सहित 108 लोगों ने रक्तदान किया।

संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की, ज्ञापन भी सौंपा

रक्तदान के बाद हुई संगठनात्मक बैठक में संगठन के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। ततपश्चात रनिंग कर्मचारियों, लोको पायलट, गार्ड एवं टिकट चैकिंग स्टाफ ने महामंत्री का स्वागत कर विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रमोद व्यास, अतुल राठौर, चंपालाल गड़वानी, प्रताप गिरी, चैतन्य चौधरी, एस. के. यादव, हिमांशु पेटारे, संजय गौरव ठाकुर, राजेंद्र चौधरी, विकास बड़ोले, कमलेश चौधरी, रविराज परिहार, गौरव संत, दीपक गुप्ता, आशाराम मीणा, विशाल गुप्ता, लक्ष्मीकांत जाखड़, मूलचंद जोगपाल, अरविंद शर्मा, वापी चौधरी, महेंद्र राठौर, अशोक टंडन, मोहित टांक, इमरान खान, विकास राठौड़, मनोज खरे, महेंद्रसिंह गौतम, नवनीत कुशवाह, सुमित गर्ग, रणधीर सिंह गुर्जर, अमित चौहान, रंजीत सिंह, संजय यादव, अविनाश श्रीवास सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।