समाजसेवी काकानी की प्रेरणा से जिला अस्पताल में उपचाररत निराश्रितों भेंट की दैनिक उपयोग की सामग्री

रोटरी क्लब ऑफ रतलाम प्लेटिनम ने जिला अस्पताल में सेवा कार्य किया। क्लब की सदस्यों ने यहां भर्ती निराश्रित मरीजों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं प्रदान की और अपने हाथों से स्वल्पाहार भी करवाया।

समाजसेवी काकानी की प्रेरणा से जिला अस्पताल में उपचाररत निराश्रितों भेंट की दैनिक उपयोग की सामग्री
निराश्रित मरीजों के लिए उपयोगी सामग्री भेंट करती रोटरी क्लब ऑफ रतलाम प्लेटिनम की सदस्य। पास हैं समाजसेवी गोविंद काकानी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रोटरी क्लब ऑफ रतलाम प्लेटिनम ने जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचाररत निराश्रित मरीजों को दैनिक उपयोग की सामग्री प्रदान की गईं। सभी को स्वल्पाहार भी कराया गया।

रोटरी क्लब ऑफ रतलाम प्लेटिनम द्वारा लगातार सेवा प्रकल्पों का संचालन किया जाता है। इसी क्रम में जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य समाजसेवी गोविन्द काकानी की प्रेरणा से संस्था ने जिला अस्पताल में उपचार लाभ ले रहे निराश्रितों की सेवा की। रोटरी की ओर से निराश्रितों को दैनिक उपयोग की सामग्री टॉवेल, कंघे, टूथपेस्ट, ब्रश, नहाने व कपड़े धोने का साबुन, टेलकम पावडर पैकेट, वाशिंग पाउडर, शैम्पू के पाउच, नारियल तेल तथा बुजुर्गों के लिए डायपर पैक आदि प्रदान की गई। सामग्री वार्ड की सिस्टर अर्चना परमार एवं पुष्पा डोडिया को सौंपी। प्रत्येक सामग्री 12-12 नग प्रदान की गई।

श्राद्ध पक्ष के इस पुनीत मौके पर निराश्रित बंधुओं को घर से बनाकर लाई गई खीर, केले, बिस्किट एवं नमकीन आदि सदस्यों ने अपने हाथों से वितरित कर उन्हें स्वल्पाहार भी करवाया। जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य काकानी ने रोटरी क्लब ऑफ रतलाम प्लेटिनम के इस सेवा कार्य के लिए अध्यक्षा वंदना विजय सोनी एवं सभी सदस्य बहनों के प्रति जिला रोगी कल्याण समिति की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। काकानी ने इसी प्रकार सतत् सेवा कार्यों के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा करने का आग्रह किया।

ये सदस्य रहीं मौजूद

इस दौरान क्लब अध्यक्ष वंदना सोनी के अलावा सचिव डॉ. गीता दुबे, फाउन्डर अध्यक्ष शोभा नैनानी, कोषाध्यक्ष कमला गुप्ता, हंसा पटनी, भावना, सुमित्रा अवतानी, नीता असरानी, शिल्पा सोनी आदि मौजूद रहे।