रतलाम जिले के 13 पुलिसकर्मियों के तबादले, एसपी अमित कुमार ने जारी किया आदेश

रतलाम एसपी अमित कुमार ने जिले के 13 पुलिसकर्मियों की स्थानांतरण सूची जारी की है। किसे कहां भेजा गया है, जानने के लिए देखें यह खबर।

रतलाम जिले के 13 पुलिसकर्मियों के तबादले, एसपी अमित कुमार ने जारी किया आदेश
अमित कुमार, एसपी- रतलाम।
  • रतलाम के 13 पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर
  • एसपी अमित कुमार ने दी नई जिम्मेदारियां
  • स्थानांतरण सूची में दो एसआई भी शामिल

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम जिले के 13 पुलिस कर्मचारियों की तबादला सूची एसपी अमित कुमार द्वारा जारी की गई है। इसमें दो एसआई सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनमें चार पुलिसकर्मी ऐसे हैं जिन्हें रक्षित केंद्र से विभिन्न थानों में भेजा गया है। वहीं एक कार्यवाहक प्रधान आरक्षक को थाने से रक्षित केंद्र भेजा गया है।

क्र.  नाम पुलिसकर्मी वर्तमान पदस्थापना नई  पदस्थापना
1. उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रक्षित केंद्र थाना दीनदयालनगर
2. उप नरीक्षक देवीलाल पाटीदार थाना दीनदयालनगर थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम3
3. सहायक उप निरीक्षक हीरालाल चंदन थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा

थाना नामली

(कार्यरत अस्थायी पुलिस सहायता केंद्र पंचेड़)

4. सहायक उप निरीक्षक गलसिंह भावेल थाना कालूखेड़ा थाना नामली
5. सहायक उप निरीक्षक सरदारसिंह परमार थाना नामली थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम
6. कार्य.प्रधान आरक्षक मनीष यादव थाना रावटी

थाना नामली

(कार्यरत अस्थायी पुलिस सहायता केंद्र पंचेड़)

7. कार्य. प्रधान आरक्षक शौकीन थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम रत्रक्षित केंद्र रतलाम
8. कार्य. प्रधान आरक्षक प्रेमसिंह रक्षित केंद्र थाना शिवगढ़
(कार्यरत अस्थायी पुलिस सहायता केंद्र गढ़खंखाई माता मंदिर)
9. कार्य. प्रधान आरक्षक शमसुद्दीन रक्षित केंद्र थाना स्टेशन रोड
10. आरक्षक बीलरसिंह थाना ताल

थाना शिवगढ़ 
(कार्यरत अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र गढ़खंखाई माता मंदिर)

11. आरक्षक मनीष पाटीदार थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाना बाजना
12. आरक्षक निशा दड़िंग थाना कालूखेड़ा थाना रिंगनोद
13. आरक्षक पवन मैड़ा रक्षित केंद्र थाना स्टेशन रोड