माही माता और जैन मंदिर सहित 6 जगह चोरी करने वाले 1 नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, 2.10 लाख रुपए का सामान बरामद
रतलाम पुलिस ने 3 सदस्यीय चोरों के दल को गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध रावटी क्षेत्र में दो मंदिर, एक आश्रम सहित 6 जगह चोरियां करने का आरोप है। पुलिस चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारियों के लिए भी एक व्यवस्था बनाई जा रही है।
एसपी बोले- चोरी का माल खरीदने वालो के विरुद्ध भी होगी कार्रवाई, जल्द बनेगा सिस्टम
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम पुलिस को माही माता मंदिर और जैन मंदिर सहित 6 जगह चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है। मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। आरोपियों पर 2.10 लाख रुपए का माल चुराने का आरोप है। एसपी ने चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जल्द ही सिस्टम बनाने की बात कही है।
एसपी अभिषेक तिवारी ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता की। इसमें उन्होंने 6 चोरियों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही चोरी की घटना पर अंकुश के लिए एएसपी सुनील पाटीदार व सैलाना एसडीओपी शीला सुराणा के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया है। चोरियों की छानबीन के दौरान पूर्व से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त एक नाबालिक को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी अर्जुन व राजू के साथ चोरियों को अंजाम दिया। इसके आधार पर उसके दोनों दोनों साथियों आरोपी अर्जुन उर्फ़ गोमा पिता राजाराम बोरिया व राजू पिता गंगाराम बोरिया दोनों निवासी आंबेडकर कॉलोनी, रावटी को गिरफ्तार किया। दोनों ने पूछताछ में वारदात कबूल कर ली। उन्होंने चोरी का माल छिपाए जाने की जानकारी भी दी। आरोपियों की निशानदेही के आधार पर 5 जगह से चुराया गया सामान जब्त कर लिया गया है। जब्त किए गए सामान की कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रुपए है।
चोरियां जिन्हें आरोपियों ने दिया अंजाम
26 मार्च 2021 : रानीसिंग में माही नदी के किनारे माही माता मंदिर का ताला तोड़कर पीतल का एक दीपक, चांदी की एक कंठी और 1 हजार रुपए नकत चुराए।
16 मई 2021 : मध्यरात्रि में रावटी स्थित जैन मंदिर का ताला तोड़कर चांदी के सात छत्र, पांच मंचमेक तथा 10 हजार रुपए चुराए।
21 मई 2021 : रामा पिता मांगू भाभर के साई मंदिर के पास रावटी स्थित घर में पीछे की दीवार तोड़कर घर में घुसे और पेटी से तीन जोड़ी चांदी की पायजेब, चांदी की डोयडी चांदी की दो बिछिया, एक जोड़ पैर की बिछिया, एक कंदोरा और 09 हजार रुपए चुराए।
21 जनवरी 2022 : रावटी के ॐ आजाद मुनि आश्रम का ताला तोड़कर पीतल की दो घंटियां, पीतल के दो शिखर, तांबे के चार लोटे, पीतल की एक थाली, एक पंचपात्र, पीतल की एक आरती और 1 हजार रुपए नकद चुराए।
30 जनवरी 2022 : रतलाम के टाटा नगर निवासी व्यापारी आशीष पिता कैलाश सोनी की रावटी स्थित सोने चांदी की दुकान में ताला तोड़कर दराज में रखी चांदी की बिछिया, कड़े, झुमकी, गले की चैन, अंगूठियां, पैंडल, ताबीज, हाथ की पोची, हाथफूल, कमर की झुमकी, कान की बाली, कर्ण फूल और कड़े चुराए।
14 मार्च 2022 : पवन पिता प्रेमचंद राठौर निवासी लव-कुश मार्केट रावटी के घर के पीछे खेत के कुएं में लगी पांच हॉर्स पॉवर की पानी की विद्युत मोटर चुराई।
चोरी का माल बेचने वालों की खैर नहीं
एसपी तिवारी के अनुसार जांच जारी है। इसमें जो भी तथ्य आएंगे उनके आधार पर अन्य पर भी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया चोरी का सामान खरीदने वाले व्यापारियों पर भी होगी। जल्दी ही बिना बिल के सामान खरीदने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई के लिए एक व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके तहत व्यापारी को सामान खरीदते वक्त मोबाइल में सामान और बेचने वाले का फोटो लेना होगा और उसे सम्बंधित थाने को भेजकर जानकारी देना होगी।
चोरियों की खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम
चोरी के खुलासे में एसडीओपी शीला सुराणा, थाना प्रभारी एवं उप निरीक्षक रामसिंह खपेड़, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मणसिंह दायमा, देवराजसिंह, दिलीप शर्मा, कुलदीप व्यास, महेश मेड़ा, नरवर सिंह, शिवराम मौर्य, देवेन्द्र शर्मा, सायबर सेल के आरक्षक विपुल भावसार और हिम्मत सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही। एसपी अभिषेक तिवारी ने पूरी टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।