उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव आज करेंगे कला एवं विज्ञान महाविद्यालय व स्वामी विवेकानंद वाणिज्य महाविद्यालय में अतिरिक्त भवनों का भूमि पूजन

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को कला एवं विज्ञान महाविद्यालय व स्वामी विवेकानंद वाणिज्य महाविद्यालय में अतिरिक्त भवनों का भूमि पूजन करेंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव आज करेंगे कला एवं विज्ञान महाविद्यालय व स्वामी विवेकानंद वाणिज्य महाविद्यालय में अतिरिक्त भवनों का भूमि पूजन
डॉ. मोहन यादव (उच्च शिक्षा मंत्री) एवं गुमानसिंह डामोर (सांसद)

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कला एवं विज्ञान महाविद्यालय तथा स्वामी विवेकानंद वाणिज्य महाविद्यालय में बनने वाले भवनों का शुभारंभ 28 दिसंबर को होगा। भूमि पूजन प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। इस मौके पर सांसद गुमानसिंह डामोर भी मौजूद रहेंगे।

यह जानकारी लीड कॉलेज शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय वाते ने दी। उन्होंने बताया शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के तहत 475 लाख रुपए से भवन का निर्माण होना है। इसी प्रकार शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय में 375 लाख रुपए से भवन निर्माण होगा। इनका भूमि पूजन मंगलवार को क्रमशः दोपहर 3 और 4 बजे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव और सांसद डामोर करेंगे। प्राचाय डॉ. वाते के अनुसार दोनों जगह कार्यक्रम की अध्यक्षता रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप करेंगे। विशेष अतिथि रतलाम ग्रामीण विधायक और जिला योजना समिति सदस्य व भाजपा जिला अध्यक्ष रहेंगे।

बता दें कि, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे उज्जैन से रतलाम के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 3 बजे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पहुंचेंगे। यहां से वे शाम 4 बजे स्वामी विवेकानंद वाणिज्य महाविद्यालय जाएंगे। इसके बाद शाम 5 बजे रतलाम से उज्जैन रवाना होंगे। शाम 7 बजे उज्जैन पहुंच कर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।