44वीं राज्य स्तरीय ओपन थ्रो बॉल प्रतियोगिता शुरू, दो दिवसीय स्पर्धा में 21 टीमों के 300 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में 44वीं राज्य स्तरीय ओपन थ्रो बॉल प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ हुआ। स्पर्धा दो दिन चलेगी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । दो दिवसीय 44वीं राज्य स्तरीय ओपन थ्रो बॉल प्रतियोगिता 2023 का शुभारम्भ उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान पर हुआ। प्रतियोगिता में 21 टीमों के लगभग 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें महिला एवं पुरुष दोनों ही वर्गों की टीमें शामिल हैं।
दो दिवसीय प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री व भाजयुमो जिला अध्यक्ष के अलावा क्रीड़ा भारती रतलाम के अध्यक्ष गोपाल मजावदिया, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुभाष कुमावत, क्रीड़ा भारती के अनुज शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी के. सी. शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी आर. सी. तिवारी, डॉ. मयंक झालानी, सचिव कस्तूरे इंदौर (विश्वामित्र व विक्रम अवॉर्ड प्राप्त) आदि उपस्त रहे। अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया एवं स्वयं खेल कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
प्रारम्भ में ओपन थ्रो बॉल एसोसिएशन के दीपेन्द्र ठाकुर ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। अतिथियों ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं व बधाई दीं। उन्होंने कहा कि खेलों से ही अनुशासन आता है एवं अनुशासन से चरित्र निर्माण होता है। इस अवसर पर गोपाल मजावदिया, सुभाष कुमावत आदि ने भी सम्बोधित करते हुए सभी को शुभकामनाएँ एवं बधाई दीं। इस मौके पर सुबोध चौरसिया, राजू श्रीवास्तव, ओम सूर्यवंशी, गिरीश सोनी आदि उपस्थित थे। संचालन महेन्द्रसिंह सोलंकी ने किया। आभार वीरेन्द्र गुर्जर ने माना।