प्रधानमंत्री मोदी के "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम से पहले होगा आर्ट एवं पेंटिंग स्पर्धा का आयोजन, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी होंगे शामिल

विद्यार्थियों के मन से परीक्षा का डर निकालने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा करेंगे। इससे पूर्व आर्ट एवं पेंटिंग स्पर्धा आयोजित की जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी के "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम से पहले होगा आर्ट एवं पेंटिंग स्पर्धा का आयोजन, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी होंगे शामिल
परीक्षा पे चर्चा से पहले होना वाली आर्ट एवं पेंटिंग स्पर्धा की तैयारियों को लेकर बैठक लेते विधायक चेतन्य काश्यप।

विधायक चेतन्य काश्यप ने ली समिति की बैठक

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के पूर्व शहर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आर्ट एवं पेंटिंग स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। स्पर्धा 22 जनवरी को आयोजित होगी। इसकी तैयारियों को लेकर विधायक चेतन्य काश्यप ने पार्टी द्वारा गठित समिति की बैठक ली।

स्पर्धा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में समिति संयोजक रेखा गौतम, सहसंयोजक दिव्या शर्मा एवं आरती ठक्कर उपस्थित रहीं। इस दौरान निर्णय लिया गया कि 27 जनवरी को होने वाली परीक्षा पर चर्चा से पहले 22 जनवरी को आर्ट एवं पेंटिंग स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। आयोजन के दिन ही चयन समिति के सदस्य श्रेष्ठ पेंटिंग का चयन करेंगे। इसके बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

...ताकि विद्यार्थी परीक्षा की दहशत से दूर हों

बैठक में विधायक काश्यप ने कहा कि वार्षिक परीक्षा को लेकर विद्यार्थी काफी तनाव में रहते हैं। परीक्षा के दौरान विद्यार्थी दहशत के माहौल से दूर रहें और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दे सकें, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में संवाद करेंगे। कार्यक्रम के तहत् सभी जगह प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ का वितरण किया जाएगा। विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए अन्य कार्यक्रम भी होंगे। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 27 जनवरी को सुबह 11 बजे होगा। इसका विद्यालयों में सीधा प्रसारण देखा जायेगा।