सीमापार सट्टे का कारोबार : रतलाम के सटोरिये राजस्थान में कर रहे थे सट्टा, प्रतापगढ़ पुलिस ने 6 सटोरियों को दबोचा, 25 मोबाइल और कार जब्त
राजस्थान की प्रतापगढ़ पुलिस ने मध्य प्रदेश के रतलाम के 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी प्रतापगढ़ एक मकान में फर्जी सिम की मदद से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर रहे थे।
एसीएन टाइम्स @ प्रतापगढ़ । राजस्थान की प्रतापगढ़ पुलिस ने एक मकान से 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले हैं। इनके पास से 25 मोबाइल फोन, कार और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।
(दीपक कुमार बंजारा, थाना प्रभारी- प्रतापगढ़ कोतवाली)
प्रतापगढ़ कोतवाली थाना प्रभारी दीपक कुमार बंजारा के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चल रहा है। सूचना पुख्ता होने पर एसपी विनीत कुमार के निर्देशन में सर्च वारंट लेकर पुलिस टीम ने हाउसिंग बोर्ड के मकान पर धावा बोला। यहां 6 लोग ऑनलाइन सट्टा करते मिले। इनके पास से 25 मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, कैल्क्यूलेटर और सट्टा उपकरण जब्त हुए। मौके से लाखों रुपए के सट्टे के हिसाब के रजिस्टर और कागज भी जप्त हुए हैं। इसके अलवा एक एसयूवी कार भी जप्त हुई है।
ये हुए गिरफ्तार, एक की तलाश
थाना प्रभारी बंजारा के अनुसार सट्टे का कारोबार कर रहे सभी सटोरिये मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले हैं। आरोपियों के नाम गोपाल पिता शंकरदास बैरागी निवासी अलकापुरी, नासिर अहमद पिता महबूब खान पठान निवासी मदीना कॉलोनी, प्रकाश पिता चंद्रमोहन अग्रवाल निवासी राजेंद्र नगर, महेशचंद्र पिता सोहनलाल तिवारी निवासी दीनदयालनगर, हार्दिक पिता अभिनंदन सोनी निवासी टाटानगर, मोहम्मद रफीक पिता छोटे खान पठान महावीर नगर हैं। ये सभी नरेश नामक व्यक्ति के इशारे पर सट्टे का कारोबार चला रहे थे। आरोपी नरेश की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
फर्जी सिम से हो रहा था अवैध कारोबार
थाना प्रभारी बंजारा के अनुसार सभी आरोपी मोबाइल में फर्जी सिम डालकर कारोबार कर रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट, धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से सट्टे के कारोबार से जुड़े नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।