Big Breaking : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Instagra आधे घंटे रहा ठप, करोड़ो यूजर्स होते रहे परेशान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाएं अचानक ही ठप हो गई। इससे विश्वभर के करोड़ों यूजर्स परेशान का सामना कर रहे हैं। करीब आधा धंटे तक ऊहापोह की स्थिति बनी रही।
एसीएन टाइम्स @ डेस्क । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ी बड़ी खबर आई। विश्वभर में फैले इसके करोड़ों यूजर्स मंगलवार रात को परेशान होते रहे। वजह उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम एकाउंट से उनका स्वतः ही लॉगआउट होना रहा। लॉगिन करने में भी दिक्कत आई। बताया जा रहा है मेटा से जुड़ी फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित अन्य सुविधाएं करीब आधे घंटे तक बाधित रहीं।
मेटा कंपनी के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक की मंगलवार को दुनियाभर में सेवाएं ठप हो गईं। फेसबुक का Login सेशन अचानक ही बंद हो गया। इससे यूजर्स परेशान हो उठे। यूजर्स ने सोशल मीडिया एक्स पर मैसेज शुरू हो गए। लोगों ने खूब भला-बुरा भी लिखा।
बताया जा रहा है कि भारतीय समय के अनुसार मंगलवार को रात करीब 8.52 मिनट बजे फेसबुक और इंस्टाग्राम ठप की सुविधा ठप हुई थी। वाट्सएप पर भी लोगों ने इस बारे में तेजी से मैसेज फॉर्वर्ड हुए। हालांकि करीब आधे घंटे बाद दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पुनः सक्रिय हो गए जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। खासकर उन लोगों को ज्यादा चिंता हो गई थी जिनका इन प्लेटफॉर्म पर बिजनेस जुड़ा है अथवा जो लोग रील बना कर शोहरत और रुपया कमा रहे हैं।
सायबर अटैक तो नहीं ?
कई लोग यह मान रहे हैं कि यह साइबर अटैक भी हो सकती है। इसलिए लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी को रिसेट नहीं करने की सलाह दे रहे हैं। वहीं कुछ का यह भी कहना है कि मेटा द्वारा जानबूझ कर सेवाएं ठप की गई थीं ताकि वह यह आकलन कर सके कि इससे कितने लोग प्रभावित हो सकते हैं। अगर वाकई यह सायबर अटैक है फिर जानबूझ कर सर्वर डाउन किया गया था तो यह बड़ा मामला है। हालांकि, अभी अधिकारिक रूप से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।