कैंसर से मुक्त – दावों में उलझे ! सिद्धू दंपति को छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने भेजा शोकॉज नोटिस, 100 मिलियन डॉलर की क्षतिपूर्व का किया दावा
सिद्धू दंपति की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह द्वारा अपनी पत्नी नवजोत कौर के कैंसर मुक्त होने के दावे को लेकर छत्तीसगढ़ सोसायटी ने शोकॉज नोटिस जारी किया है। इसमें 100 मिलियन का दावा करने की चेतावनी दी गई है।
एसीएन टाइम्स @ डेस्क । पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पूर्व विधायक पत्नी नवजोत सिंह कैंसर से तो मुक्त हो गईं लेकिन इसके लिए उनके पति द्वारा किए दावों के फेर में उलझ गई हैं। छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने सिद्धू दंपति को शोकॉज नोटिस भेजकर पूर्व विधायक नवजोत के कैंसर के इलाज को लेकर किए गए दावे के संबंध में प्रमाणित दस्तावेज मांगे हैं। सोसायटी का आरोप है कि सिद्धू के बयान से कैंसर मरीजों में एलोपैथी इलाज को लेकर भ्रम की स्थिति है। सोसायटी ने चेतावनी दी है कि यदि सिद्धू दंपति द्वारा प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं तो उसके द्वारा उन पर 100 मिलियन डॉलर (850 करोड़ रुपए) का दावा किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने पूर्व विधायक नवजोत कौर को भेजे नोटिस में बताया है कि हाल ही में उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू ने आपके असाध्य कैंसर रोग के सम्बंध में अमृतसर स्थित आपके आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस व मीडिया में खुलासा किया कि आपने स्टेज 4 कैंसर को लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव कर मात दे दी है। उन्होंने दावा किया कि, सिर्फ डाइट में कुछ चीजों को शामिल करके आपने 40 दिन में कैंसर को मात दे दी है। इसे सुनकर देश-विदेश के कैंसर ग्रसित मरीजों में भ्रम व एलोपैथी मेडिसिन के विरोध की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
नवजोत कौर को भेजे पत्र में सवाल भी उठाए
- आपके स्वस्थ्य को लेकर आपके पति ने जो दावा किया है, क्या आप उनके बयान का पूर्ण समर्थन करती हैं?
- क्या आपको लगता है कि एलोपैथी मेडिसिन का जो इलाज आपने विभिन्न अस्पतालों में करवाया है, उनके इलाज-उपचार से आपको कोई भी लाभ नहीं हुआ है?
- क्या आपके कैंसर फ्री होने में सिर्फ आपकी डाइट (नीम पत्ता, नींबू पानी, तुलसी पत्ता. हल्दी) का ही सेवन किया है, किसी भी एलोपैथी मेडीसिन का उपयोग नहीं किया है?
7 दिन में मांगे प्रमाण
छत्तीसगढ़ सोसायटी ने नवजोत कौर से कहा है कि आप अपने पति (नवजोत सिंह सिद्धू) के दावे का समर्थन करती हैं तो वे सभी प्रमाणित दस्तावेज हमें 7 दिनों के भीतर उपलब्ध कराएं जिनसे यह साबित हो कि आपने महज 40 दिन में बिना मेडिसिन लिए, बिना चिकित्सकीय सहायता के मात्र डाइट में बदलाव कर स्टेज 4 के कैंसर को समाप्त कर आप कैंसर फ्री हो गई हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर दे स्पष्टीकरण
पत्र में यह भी कहा गया है कि, यदि आप अपने पति के दावों के समर्थन में कोई प्रमाणित दस्तावेज व चिकित्सकीय प्रमाण नहीं रखते (प्रस्तुत करते) हैं तो आप पुनः एक प्रेसवार्ता कर स्पष्टीकरण देंवे। ताकि अन्य मरीजों के जीवन पर खिलवाड़ न हो, एलोपेथी व कैंसर के इलाज उपचार के सम्बंध में उपजा भ्रम दूर हो। अपने मिथ्या कथनों के लिए क्षमा भी मांगें क्योंकि अन्य कैंसर मरीजों को भ्रम हो रहा है। वे अपनी मेडिसिन, इलाज, चिकित्सकीय उपचार छोड़कर आपके व आपके पति के कथनों पर भरोसा कर के अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं, जिनके जिम्मेदार आप होंगे।
इस भ्रम के एवज में 100 मिलियन भी कम है!
छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के अनुसार सिद्धू द्वारा प्रेसवार्ता में एलोपैथी पद्धति, एलोपैथी मेडिसिन, उसके चिकित्सकों व चिकित्सकीय मापदंडों के बारे में भ्रम फैलाया गया है। इससे होने वाली समस्त क्षति, हानि, मानहानि व मरीजों के जीवन के साथ होने वाले खिलवाड़, मरीजों के बिगड़ने वाले हालातों के जवाबदार आप (सिद्धू दंपति) होंगे। इसके लिए 100 मिलियन डॉलर (850 करोड़ रुपए) का विधिवत क्षतिपूर्ति दावा किया जाएगा। सोसायटी के अनुसार उक्त क्षति के लिहाज से यह राशि भी कम ही है।