MP : पहलवान बाबा की दरगाह के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, रणजीत हनुमान मंदिर की दीवार भी तोड़ी, स्टे खारिज होने पर प्रशासन ने की कार्रवाई
रतलाम में जिला प्रशासन ने बुधवार को पहलवान बाबा की दरगाह के अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से ठहा दिया। इस दौरान रणजीत हनुमान मंदिर की बाउंड्री वॉल भी थोड़ी गई। ये फोरलेन निर्माण में बाधक बन रहे थे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । न्यायालय से स्थगन खारिज होते ही प्रशासन के अमले ने बुधवार सुबह पहलवान बाबा की दरगाह के अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया। हालांकि, मुख्य दरगाह पूरी तरह सुरक्षित है। इस पर अतिक्रमण हटाने पहुंच अमले ने चादर भी चढ़ाई। कार्रवाई के दौरान समीप ही स्थित रणजीत हनुमान मंदिर की दीवार भी तोड़ दिया गया है।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में रतलाम जावरा मार्ग पर जावरा फाटक से सेजावता तक करीब 4.12 किलोमीटर फोरलेन बन रहा है। धार्मिक स्थल का अतिक्रमण होने से इसके निर्माण में बाधा पहुंच रही थी जिसे हटाने के लिए प्रशासन द्वारा संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किए गए। प्रशासन ने पहलवान बाबा की दरगाह कमेटी को भी नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था। इसके लिए बकायदा समय भी दी गई थी।
पहले सहमति बनी, फिर असहमति
दरगाह का अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दरगाह कमेटी, शहर काजी अहमद अली और मुस्लिम समाज के अन्य लोगों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें सर्वसम्मति से अतिक्रमण हटाने को लेकर सहमति भी बन गई थी। हालांकि बाद में कुछ लोगों ने असहमिति जताते हुए न्यायालय जाने का निर्णय लिया। अपील होने पर 13 नवंबर को तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड रतलाम अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में प्रशासन की ओर से पक्ष रखने के लिए कोई नहीं पहुंचा। इससे कोर्ट ने एकपक्षीय स्थगन आदेश जारी कर दिया था। बाद में प्रशासन द्वारा पक्ष प्रस्तुत करने के साथ दस्तावेजी प्रमाण प्रस्तुत किए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने 26 नवंबर को अपना स्टे ऑर्डर निरस्त कर दिया।
अतिक्रमण तोड़ा, मजार पर फूल व चादर चढ़ाई
स्थन हटते ही बुधवार सुबह करीब 8 बजे प्रशासन का अमला बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गया और अतिक्रमण ठहा दिया। इस दौरान प्रशासनिक अमलेन मुख्य मजार को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचने दिया। अमले ने मुख्य मजार पर फूल और चादर भी चढ़ाई गई। प्रशासन द्वारा करीब एक दर्जन मकानों और दुकानों का अतिक्रमण पहले ही ढहा दिया गया था। इतना ही नहीं दरगाह के सामने स्थित रणजीत हनुमान मंदिर की बाउंड्री वॉल को भी तोड़ा। इस दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए प्रशासन द्वारा पूरी एहतियात बरती गई। मौके पर बड़ी संख्या पुलिसबल तैनात किया गया था।
निर्माण कार्य में आएगी तेजी
तहसीलदार ऋषभ ठाकुर के मुताबिक न्यायालय से स्टे खारिज होने के बाद फोरलेन निर्माण कार्य में बाधक अतिक्रमण हटाने की लिए कार्रवाई की गई। दरगाह का मुख्य भाग सुरक्षित है। अवैध निर्माण हटने से अब फोरलेन के निर्माण में तेजी आ सकेगी।