संजीवनी रक्तदान सेवा समिति ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, अंबोदिया और आसपास के 60 ग्रामीणों ने रक्तदान कर लिया लोगों की जान बचाने का संकल्प
रक्तदान करने के मामले में रतलाम जिले का नाम उल्लेखनीय है। गुरुवार को संजीवनी रक्तदान सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 60 लोगों ने रक्तदान किया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । संजीवनी रक्तदान सेवा समिति द्वारा ग्राम अंबोदिया में रक्तदान शिविरा का आयोजन किया गया। इसमें 60 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर समिति पदाधिकारियों ने रक्तदान को महादान बताया।
जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अंबोदिया में संजीवनी रक्तदान सेवा समिति रतलाम ग्रामीण द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महिला और पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। रतलाम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने रक्त ग्रहण किया। इनमें अंबोदिया से 27 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं गांव भाटीबड़ोदिया से 16, मऊ से 8, बिलपांक से 2, चिकलिया से 2, दंतोडि़या से 1 और आमलीपाड़ा से 4 लोगों सहित कुल 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर किया। उन्होंने कहा वे अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे। समिति की ओर से अस्पताल प्रशासन, स्टाफ और रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रदर्शित किया गया।
बता दें कि रक्त इंसान के शरीर से ही मिल सकता है। इसकी पूर्ति अन्य किसी स्रोत से नहीं हो सकती। सामान्य स्थिति में कोई भी व्यक्ति ढाई से तीन माह में रक्तदान कर सकता है। अगर किसी प्रकार की कोई बीमारी न हो तो रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। शरीर से रक्त निकलने से नया बन जाता है। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि ईश्वर ने रक्त के रूप में हम सभी को एक वरदान दिया है जिसकी मदद से हम जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं।