कोरोना वायरस ने सीजन-3 में लगाई अब तक की सबसे लंबी छलांग, 6 साल के बच्चे सहित 62 लोगों को किया संक्रमित, देखें कहां-कौन आया गिरफ्त में

रतलाम जिले में बुधवार को 62 कोरोना पॉजिटिव मिले। इस दिन दो लोग ठीक होकर आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज हुए।

कोरोना वायरस ने सीजन-3 में लगाई अब तक की सबसे  लंबी छलांग, 6 साल के बच्चे सहित 62 लोगों को किया संक्रमित, देखें कहां-कौन आया गिरफ्त में

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बुधवार को कोरोना ने सीजन-3 में अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट किया। इस दिन 62 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे एक्टिव मरीजों की संख्या 300 के करीब पहुंच चुकी है।

कोरोना को मजाक समझाने वालों के लिए बुधवार के आंकड़ों पर गौर करना चाहिए। अभी लोग लापरवाही बरतना बंद हो जाए तो कोरोना की भयावहता को नियंत्रित किया जा सकता है अन्यथा पहली और दूसरी लहर जैसी तबाही मचने से कोई रोक नहीं पाएगा। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार इस दिन 62 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है। 

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना न भूलें

अगर आप कोरोना से बचना चाहते हैं तो गंभीर हो जाएं। शासन-प्रशासन द्वारा जारी किए गए कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें। मास्क लगाएं। नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहें अथवा सेनेटाइज करते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। इम्युनिटी बढ़ाने वाली चीजों का उपयोग करना न भूलें और किसी भी तरह के लक्षण नजर आने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।

वैक्सीनेशन हर-हाल में करवाएं

यदि आप 15 से 18 वर्ष के हैं तो वैक्सीनेशन करवाएं। यदि आपकी उम्र 18 से ज्यादा है और आपको वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं और दूसरा डोज लगे 90 दिन हो चुके हैं तो प्रिकॉशन डोज जरूर लगवाएं। जिन्होंने मात्र होने के बाद भी अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है तो यह मान कर चलें कि वे खुद के, परिजन के और समाज के प्रति अपराध ही कर रहे हैं। अतः वैक्सीनेशन में कोताही न बरतें।