रतलाम में बड़ा हादसा : बैटरी वाले वाहन में ब्लास्ट के बाद घर में लगी आग, 11 साल की बालिका की मौत, 12 वर्षीय बालिका और 67 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर घायल

रतलाम के लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहन में विस्फोट से 11 वर्षीय एक बालिका की मौत हो गई जबकि 12 वर्षीय बालिका और 67 वर्षीय बुर्जुग घायल हैं। हादसा वाहन की बैटरी चार्जिंग के दौरान हुआ।

रतलाम में बड़ा हादसा : बैटरी वाले वाहन में ब्लास्ट के बाद घर में लगी आग, 11 साल की बालिका की मौत, 12 वर्षीय बालिका और 67 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर घायल
लक्ष्मणपुरा निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी भगवती मौर्य के घर में इलेक्ट्रिक वाहन में विस्फोट से आग लग गई जिससे एक बालिका की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में बैटरी वाले दो पहिया वाहन में ब्लास्ट से आग लगने का मामला आया है। घटना में चार साल की एक मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घटना वाहन की बैटरी चार्जिंग के दौरान हुआ।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में दीपक किराना स्टोर्स के पास भगवती मौर्य के घर रात करीब 2.30 बजे हादसा हुआ। रात को धमाके के साथ जोरदार आग लग गई। पता चलते ही आस-पास के लोग जमा हो गए और आग बुझाने और घर में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और बिजली कंपनी के कर्मचारी भी पहुंच गए थे।

नानी के यहां आई वडोदरा निवासी बालिका की मौत

हादसे में वडोदरा निवासी 11 वर्षीय बालिका अंतरा चौधरी की मौत हो गई जबकि उसके नाना रेलवे से सेवानिवृत्त 67 भगवती मौर्य और उसकी बहन 12 वर्षीय लावण्या घायल हो गई। सभी को शासकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। हादसे का शिकार हुई बालिका अंतरा और उसकी बड़ी बहन लावण्य मां सोनाली के साथ नाना भगवती मौर्य के यहां आई थीं। तीनों को रविवार सुबह की ट्रेन से वड़ोदरा लौटना था लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया।

छह लोग मौजूद थे मकान में, दो बाइक जली

वार्ड नंबर दो की पार्षद कविता महावर के प्रतिनिधि सुनील महावर के अनुसार मुझे घटना की जानकारी मौर्य के पास रहने वाले इमरान भाई से मिली। महावर के अनुसार जिस मकान में हादसा हुआ वह दो मंजिला है। नीचे भगवाती मौर्य का परिवार रहता है। हादसे के वक्त मौर्य और उनकी बेटी, नातिन के अलावा अन्य लोग भी थे। वहीं ऊपरी मंजिल पर किरायेदार रहते हैं।

बैटरी वाले वाहन में हादसे के बाद पास खड़े पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर (जूपिटर ने भी आग पकड़ ली। आग इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सहित अन्य सामान पूरी तरह जल गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर बैटरी चलित वाहन की चार्जिंग केबल प्लग से लगा हुई थी। जिस इलेक्ट्रिक वाहन में विस्फोट हुआ वह टुनवाल कंपनी का बताया जा रहा है।