जनवरी के 13वें दिन 66 कोरोना पॉजिटिव, नवोदय विद्यालय आलोट व पुलिस लाइन में भी संक्रमित, बाहर से आने वालों को दिखाना होगा टिकट

जिले में रोज 50 से अधिक लोग कोरोना संक्रिमत हो रहे हैं। गुरुवार को 66 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना ने आलोट के नवोदय विद्यालय व कोर्ट परिसर, डीआरपी लाइन रतलाम में भी प्रवेश कर गया है। प्रशासन ने बाहर से जिले में आने वालों के लिए टिकट दिखाना अनिवार्य कर दिया है।

जनवरी के 13वें दिन 66 कोरोना पॉजिटिव, नवोदय विद्यालय आलोट व पुलिस लाइन में भी संक्रमित, बाहर से आने वालों को दिखाना होगा टिकट

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बेकाबू हुआ कोरोना किसी कोकिसी को बख्श नहीं रहा है। बच्चों से लेकरबड़ों तक सब इसकी गिरफ्त में हैं। कोरोना रोज अर्धशतक से आगे जाकर लोगों संक्रमित कर रहा है। जनवरी के 13वें दिन 66 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमितों में आलोट का कोर्ट परिसर व नवोदय विद्यालय, पुलिस लाइन और जावरा की रेलवे कॉलोनी के लोग भी शामिल हैं। इधर, जिला प्रशासन ने बाहर से जिले में आने वालों के लिए टिकट अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने 14 जनवरी के लिए 5960 लोगों के वैक्सीनेशन का प्लान भी जारी किया है।

विश्व स्तर पर तबाही माचने वाला कोरोना तीसरे सीजन में भी कोई मुरव्वत नहीं पाल रहा है। इसमें लोगों की लापरवाही भी मददगार बन रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट में 66 लोग पॉजिटिव पाए गए। सभी को आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है।

गुरुवार को जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई कुछ प्रमुख संक्रमित भी हैं। इनमें जी. डी. हॉस्पिटल का 26 वर्षीय पुरुष, नवोदय विद्यालय आलोट की 12 एवं 13 वर्षीय बालिकाएं, रणजीत पुलिस लाइन का पुरुष, शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम की 54 एवं 27 वर्षीय महिलाएं, रेलवे कॉलोनी जावरा की 22 वर्षीय  महिला, औद्योगिक क्षेत्र थाना जावरा (डीआरपी लाइन रतलाम) 50 वर्षीय पुरुष, कोर्ट परिसर आलोट का 37 वर्षीय पुरुष शामिल है। इन सभी जगह विशेष एहतियात बरती जा रही है।

रात में बस अथवा ट्रेन से बाहर से आने वाले यात्रियों को टिकट दिखाना होगा

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम द्वारा एक संशोधित आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि संपूर्ण रतलाम जिले में रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू प्रभावी है। इसलिए रात में बाहर से बस अथवा ट्रेन द्वारा रतलाम आने वाले यात्रियों को अपना टिकट दिखाने पर ही उन्हें अपने गंतव्य स्थान तक जाने की छूट रहेगी।

कोविड-कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का लिया जायजा, बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई की

कोरोना के नियंत्रण के लिए गुरुवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी ने शहर का निरीक्षण किया। इस दौरान मास्क नहीं लगने वाले 7 व्यवसायियों की दुकानें 48 घंटे के लिए सील कर दी गईं।

इससे पूर्व सुबह में कुमार पुरुषोत्तम ने जनपद पंचायत कार्यालय परिसर स्थित ई-दक्ष केंद्र में बनाए कोविड-कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया।

इस दौरान होम आइसोलेटेड मरीजों की मॉनिटरिंग सिस्टम को देखा और आवश्यक निर्देश दिए। 175 कॉलिंग सिस्टम की वर्किंग प्रक्रिया की जानकारी ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, एसडीएम अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले, डॉ. प्रमोद प्रजापति आदि उपस्थित थे।

गुरुवार को संक्रमित पाए गए मरीजों की सूची

स्वास्थ्य विभाग का 15 से 18 वर्ष वालों के लिए वैक्सीनेशन प्लान

स्वास्थ्य विभाग का 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सीनेशन प्लान

किस ब्लॉक में कितने स्थानों और लोगों को लगेगा वैक्सीनेशन