उत्तर रेलवे के मानकनगर स्टेशन पर हो रहा नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य, इसलिए रतलाम मंडल से गुजरने वाली 9 ट्रेनें हो रहीं प्रभावित
रतलाम मंडल से गुजरने वाली 9 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। ऐसा उत्तर रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । उत्तर रेलवे के कानपुर सेंट्रल - लखनऊ के लखनऊ जंक्शन - ऐशबाग सेक्शन के मानक नगर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन का काम किया जा रहा है। इसे तहत यहां नॉन-इंटरलॉकिंग का चल रहा है। नतीजनत 2 ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है। इसके अलावा 6 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं जबकि 1 ट्रेन को रिशेड्यूल करना पड़ा। यह जानकारी रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने दी।
निरस्त ट्रेनें
- 28 अगस्त, 2022 को बान्ट्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस
- 30 अगस्त, 2022 को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनसंख्या 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
- 27 अगस्त, 2022 की ट्रेन संख्या 20921 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उन्नाव जं-बलामऊ जं-आलम नगर-लखनऊ जं. के रास्ते चलेगी।
- 28 अगस्त, 2022 की ट्रेन संख्या 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अयोध्या कैंट-प्रतापगढ़-प्रयाग - प्रयागराज –कानपुरसेंट्रल के रास्ते चलेगी।
- 28 अगस्त, 2022 को ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-प्रयाग-प्रतापगढ़-अयोध्या कैंट-मनकापुर-गोरखपुर के रास्तेचलेगी।
- 1 सितंबर, 2022 को गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या
कैंट-प्रतापगढ़-प्रयाग-प्रयागराज - कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी। - 28 अगस्त, 2022 को कामाख्या से चलने वाली ट्रेन संख्या 19306 कामाख्या-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।
- 1 सितंबर, 2022 को डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19305 डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के रास्ते चलेगी।
रिशेड्यूल्ड होने वाली ट्रेन
- 31 अगस्त, 2022 की ट्रेन संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रिशेड्युल्ड होकर गोरखपुर से 2 घंटे देर से छूटेगी।