इतिहास / संस्कृति : रतलाम राज्य के स्थापना दिवस पर होगा तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन, नारी शक्ति शस्त्र कला का करेगी प्रदर्शन
रतलाम स्थापना महोत्सव को लेकर स्थापना महोत्सव समिति की बैठक संपन्न हुई। इसमें तीन दिवसीय महोत्सव आयोजित करने की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बसंत पंचमी पर रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा इस वर्ष भी रतलाम राज्य का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान नारी सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण को लेकर 2100 वीर वीरांगना नारी शक्ति अपनी शस्त्र कला का कौशल प्रदर्शन करेगी।
आयोजन को लेकर गुरुवार को रतलाम स्थापना महोत्सव समिति की बैठक समिति संयोजक मुन्नालाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वानुमति से रतलाम स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी ने बताया महोत्सव की शुरुआत 1 फरवरी 2025 को होगा। इस दिन शाम 7 बजे रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी द्वारा स्थापित रत्नेश्वर महादेव मंदिर पर महाआरती व प्रसादी वितरण होगा।
2 फरवरी को दोपहर 2 बजे नेहरू स्टेडियम पर वीर विरांगना नारी शक्ति शस्त्र कला का कौशल प्रदर्शन होगा। 3 फरवरी को रतलाम स्थापना दिवस पर नगर निगम तिराहे पर स्थापित रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। मिठाई वितरण व आतिशबाजी कर रतलाम राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर 4 जनवरी दोपहर 2 बजे राजपूत समाज धर्मशाला में महिलाओं की बैठक रखी गई है।
ये मौजूद रहे बैठक में
बैठक में प्रदीप उपाध्याय, प्रवीण सोनी, राजेंद्र अग्रवाल, अश्विनी शर्मा, अनुज शर्मा, राजेंद्र पाटीदार, सुशील सिलावट, गौरव मूणत, अनिल कटारिया, रविंद्र पाटीदार, गोपाल शर्मा, अभय काबरा, आदित्य डागा, राजेंद्र पाटीदार (आयुष्मान), गोपाल शर्मा (तार वाला), नरेंद्र श्रेष्ठ, मनीष रावल, डॉ. हितेश पाठक, सौरभ जैन, सलजीत राजावत, धीरज प्रजापत आदि मौजूद रहे।