कलेक्टर और एसपी की चेतावनी : किसी को नहीं बिगाड़ने देंगे रतलाम का माहौल, नहीं माने तो बनेगी अपराधिक कुंडली

त्रिपुरा की घटना को लेकर रतलाम बंद के आह्वान पर कलेक्टर और एसपी ने चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि किसी को भी रतलाम का माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। ऐसा करने वाले की आपराधिक कुंडली तैयार होगी।

रतलाम बंद के वायरल मैसेज पर प्रशासन की चेतावनी के बाद बंद का आह्वान वापस : शहर काज़ी

रतलाम @ एसीएन टाइम्स . सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रतलाम बंद के आह्वान को शहर काजी अहमद अली ने वापस ले लिया है। इसकी पुष्टि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। शहर काजी ने बताया रतलाम बंद के आह्वान का मैसेज वायरल होने के बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी की चेतावनी की बाद यह निर्णय लिया है। बंद का आह्वान त्रिपुरा में मुस्लिमों पर हुई कथित बर्रबरता को लेकर जारी किया था। मामले में कलेक्टर और एसपी ने स्पष्ट किया था कि वे रतलाम का माहौल किसी भी स्थिति में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

दो दिन पूर्व शहर काजी अहमद अली द्वारा त्रिपुरा की कथित घटना को लेकर रतलाम बंद का आह्वान किया था। इस पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी द्वारा शहर काजी से चर्चा की गई थी। इसके बाद उक्त रतलाम शहर के मुस्लिम समुदाय के लिए स्वैच्छिक कर दिया गया था। इसका मैसेज वायरल होने पर कलेक्टर और एसपी ने बयान जारी कर रतलाम बंद का आह्वान करने वालों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने साफ कहा कि त्रिपुरा में घटना हुआ है या नहीं इसे लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। फिर उससे रतलाम का कोई लेना-देना नहीं है। यदि विरोध जताना ही है तो कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखी जा सकती है।

शांति भंग करने वालों के द्वारा संचालित अवैध धंधों पर होगी कार्रवाई

कलेक्टर और एसपी ने यह भी चेतावनी दी थी कि यदि किसी भी स्थिति में रतलाम की शांति भंग नहीं होने दी जाएगी। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने स्पष्ट किया कि था कि शहर का माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नहीं उनके द्वारा संचालित समस्त प्रकार के अवैध धंधों पर भी प्रशासन कार्रवाई करेगा। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने भी सोशल मीडिया पर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले मैसेज वायरल करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

दो दिन से वायरल हो रहा था बंद के आह्वान का पत्र

शहर काजी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्हें उत्तर प्रदेश से धमकी मिली थी। इसके बारे में पुलिस को अवगत कराया गया था। काजी के अनुसार प्रशासन की चेतावनी के बाद शांतिपूर्ण रतलाम बंद का आह्वान वापस ले लिया गया है। बता दें, कि काजी का रतलाम बंद का पत्र दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसके लिए प्रशासन ने अनुमति नहीं देने की बात कही थी।