रतलाम बनेगा मिसाल ! मस्जिदों में नमाज़ के बाद शहर को स्वच्छ बनाने के लिए होगी अपील, महापौर के अनुरोध पर शहर काज़ी ने शुक्रवार से ही अमल का दिया भरोसा
रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल ने शहर क़ाजी अहमद अली से मुलाकात कर मस्जिदों से नमाज़ के बाद स्वच्छता की अपील प्रसारित करने का अनुरोध किया है। शहर क़ाजी ने इसका स्वागत करते हुए शुक्रवार से ही इस पर अमल करने का भरोसा दिलाया है। स्वच्छता को लेकर होने वाला यह नवाचार एक मिलास साबित होगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । महापौर प्रहलाद पटेल का एक और सकारात्मक कदम रतलाम को स्वच्छता के मामले में मिसाल बनाने जा रहा है। महापौर के अनुरोध पर शहर काजी अहमद अली ने मस्जिदों से नमाज़ के बाद शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों से अपील करने का भरोसा दिलाया है। शहर काज़ी ने इस पर शुक्रवार से ही अमल शुरू करने की वादा किया है।
रतलाम शहर को स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। इनमें उनके द्वारा अब तक कई नवाचार किए गए हैं। ऐसा ही एक पहल उन्होंने गुरुवार को भी की। महापौर पटेल ने शहर काज़ी अहमद अली के निवास पंहुचे। उन्होंने शहर काज़ी को बताया कि रतलाम शहर को स्वच्छ बनाने हेतु नगर निगम अपना कार्य कर रहा है, इसमें नागरिकों की शत-प्रतिशत सहभागिता भी बहुत जरूरी है। इसके लिए जनजागृति लाना आवश्यक है। महापौर ने सुझाव दिया कि यदि सभी मस्जिदों में नमाज़ के बाद स्वच्छता की अपील की जाए तो स्वच्छता का संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकता है।
शहर काज़ी ने यह दिलाया भरोसा
शहर काज़ी अहमद अली ने महापौर पटेल के इस सुझाव की न सिर्फ सराहाना की बल्कि उन्होंने इस पर अमल करने का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने कहा कि रतलाम शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हम सब आपके साथ हैं और इसके लिए कल से ही मस्जिदों में नमाज़ के बाद स्वच्छता की अपील प्रसारित की जाएगी।
रोज कर रहे भ्रमण, नागरिकों से अपील भी कर रहे
बता दें कि रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा प्रतिदिन नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाकर स्वच्छता कार्य हेतु संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। नागरिकों एवं दुकानदारों से स्वच्छता हेतु अपील भी की जा रही है। वहीं नगर निगम के अमले द्वारा गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना भी किया जा रहा है।
सार्जवनिक स्थल पर कचरा डालते फोटो भेजने का नावचार भी किया
गौरतलब है कि स्वच्छता को लेकर महापौर पटेल द्वारा कचरा डालते हुए व्यक्ति का फोटो भेजने पर प्रोत्साहन पुरस्कार की योजना शुरू की थी। इसे लोगों ने काफी पसंद किया। कई लोगों ने तो सिर्फ नगर निगम को सहयोग करने और महापौर की के नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए गंदगी फैलाने वालों के फोटो अपने मोबाइल फोन कैमरे में कैप्चर कर नगर निगम को उपलब्ध करवाए।
प्राथमिक स्कूलों की बड़ी समस्या का समाधान भी किया
महापौर पटेल द्वारा एक और बड़ा कदम उठाया गया था। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में सफाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने पर उन्होंने तत्काल उनकी सफाई का जिम्मा लिया। महापौर ने शहर के सभी शासकीय प्राथमिक स्कूलों की सफाई का अभियान भी तत्क्षण शुरू करवा दिया था। इसके लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा अपने जिला स्तरीय शिक्षा गुणवत्ता एवं शिक्षक सम्मेलन में विशेष रूप से आभार भी ज्ञापित किया था।