खेलों का महाकुंभ शुरू : सेव, सोना, साड़ी के बाद रतलाम को काश्यप जी ने खेलों में अगाड़ी बनाया- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
रतलाम में 25वें खेल चेतना मेले का शुभारंभ मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। उन्होंने इसके लिए मंत्री चेतन्य काश्यप और उनकी धर्मपत्नी नीता काश्यप की सराहना की। मुख्यमंत्री ने रतलाम में साड़ी क्लस्टर, मेडिकल कॉलेज में कॉर्डियोलॉजी यूनिट और एस्ट्रो टर्फ शुरू करने की घोषणा की।
रजत जयंती वर्ष में 25वें खेल चेतना मेला का मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया भव्य शुभारंभ
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा रजत जयंती वर्ष में आयोजित 25वें खेल चेतना मेला का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को नेहरू स्टेडियम में भव्य शुभारंभ कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर फाउंडेशन अध्यक्ष, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप, विशेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सांसद अनीता चौहान, महापौर प्रहलाद पटेल, सांसद सुधीर गुप्ता, आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई चंद्रवंशी, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन मंचासीन रहे।
(खेल चेतना मेले के शुभारंभ समारोह में विक्ट्री का चिह्न प्रदर्शित कर खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रभावी प्रस्तुति देने के संकल्प का प्रदर्शन करते हुए)
समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि खेल मेला के 25 साल होना छोटी-मोटी अवधि नहीं होती है। रतलाम जैसे स्थान पर 25 साल से खेलों के प्रति चेतना फैलाई जा रही। वैसे रतलाम की धरती के सेव, सोना, साड़ी सबमें अगाड़ी है लेकिन काश्यप जी ने रतलाम को खेल में भी अगाड़ी बना दिया है। खेल मेला की प्रणेता नीता काश्यप हैं। डॉ. यादव ने कहा कि चेतन्य जी जो भी काम करते हैं, सब हटकर करते हैं। बदलते दौर में रतलाम खेल में अलग पहचान बना रहा है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समान रूप से सभी क्षेत्र में प्रोत्साहन दे रहे हैं। आजादी के बाद पहली बार खेल में 586 करोड़ का बजट किया है। खेल नीति और शिक्षा नीति लागू होने के बाद खेल एक्टिविटी नहीं, कोर्स का हिस्सा बन गया है।
(समारोह के दौरान बच्चों ने मलखंब के प्रदर्शन सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।)
एस्ट्रो टर्फ, कॉर्डियोलॉजी यूनिट और साड़ी क्लस्टर की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस मौके पर मंत्री काश्यप की मांग पर हॉकी के लिए एस्ट्रो टर्फ, रतलाम मेडिकल कॉलेज में कॉर्डियोलॉजी यूनिट की स्थापना करने की घोषणा की, जहां हार्ट से संबंधित सभी प्रकार के ऑपरेशन हो सकेंगे। उन्होने रतलाम में साड़ी व्यवसायियों के लिए रेडीमेड साड़ी का क्लस्टर बनाने और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए साड़ी बनाने की ईकाई शुरू करने की घोषणा भी की। डॉ. यादव ने कहा कि रतलाम में 15 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बन रहा है। यहां बैडमिंटन, कबड्डी, जूडो-कराते, कुश्ती मलखंब जैसे इनडोर खेल हो सकेंगे। यहां 400 मीटर का सिंथेटिक ट्रैक भी बन रहा है। 1200 क्षमता का पैवेलियन, फ्लड लाइट, सुविधा युक्त जिम, ओलंपिक स्टैंडर्ड का एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड तैयार हो रहा है।
‘सबसे अच्छे चुनिंदा मंत्रियों में काश्यप शामिल’
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के हमारे सभी साथियों में सबसे अच्छे कुछ चुनिंदा मंत्रियों की अगर मैं कतार बनाऊं, तो काश्यप जी उसमें सबसे अच्छी स्थिति में हैं। कामों के आधार पर उनकी अपनी एक विशेष पहचान बनी है। चेतन्य जी का जैसा मन है, वैसा काम है, वैसा नाम है, यह चेतना सबमें फैलती रहे।
उद्योगों की तरह देश व प्रदेश में खेल जगत को नई ऊंचाइयां दें मुख्यमंत्री- मंत्री काश्यप
फाउंडेशन अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि खेलों को गांव-गांव तक ले जाने और हर बच्चे को खेल के मैदान पर लाने के उद्देश्य से 25 वर्ष पूर्व खेल मेला की शुरुआत की थी। उसके बाद यह मंदसौर, नीमच सहित 16 स्थानों पर पहुंचा। यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि खेल मेले को प्राप्त हुई कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मुझे कीड़ा भारती का दायित्व दिया। कीड़ा भारती ने मुख्य उद्देश्यों में खेल मेलों को शामिल किया और आज देश के कई स्थानों पर खेल मेला के आयोजन हो रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जैसे मध्य प्रदेश में उद्योगों के लिए वातावरण बनाया है, वैसे ही खेल जगत को भी उनके नेतृत्व में नई ऊंचाइयां मिलनी चाहिए।
ध्वज वंदन किया, मार्चपास्ट की सलामी ली
मार्च पास्ट के दौरान विद्यार्थियों का अभिवादन करते मुख्यमंत्री डॉ. यादव, मंत्री काश्यप और अन्य।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खेल चेतना मेला का ध्वज वंदन कर शुभारंभ की विधिवत घोषणा की और स्कूली विद्यार्थियों द्वारा निकाले गए मार्चपास्ट की सलामी ली। मार्चपास्ट के दौरान स्कूलों की झांकियां में खिलाड़ी कुश्ती, खो-खो, मलखंब सहित अन्य खेलों का प्रदर्शन करते नजर आए। श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल सहित अन्य स्कूल के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
खेल मेला शुभारंभ से पहले शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से खेल चेतना मेला रैली निकली जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर नेहरू स्टेडियम पहुंची। इसमें 100 से अधिक स्कूलों के 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता कर इतिहास रच दिया।
(विश्वस्तरीय स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सीएम राइज शासकीय विनोबा स्कूल के विद्यार्थी प्रस्तुत देते हुए)
शुभारंभ अवसर पर निकली मनमोहक झांकियों ने भी सबका मन मोह लिया।समारोह में मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान के संदर्भ में महापौर पटेल द्वारा निर्मित किए जा रहे वीडियो का शुभारंभ किया।
स्मृति चिह्न देकर किया अभिनंदन
मुख्यमंत्री व अतिथियों ने समारोह में खेल चेतना मेला से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी प्रकाश मिश्रा - बास्केटबॉल, अब्दुल कादिर - तैराकी, मोहित जोगचंद - बास्केटबाल का मुख्यमंत्री ने सम्मान किया। 25 वर्षों से लगातार खेल चेतना मेला से जुड़े हुए संस्थापक, सहयोगियों का भी स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया।
(कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को रतलाम की स्मृति भेंट की।)
इनमें क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष, बास्केट बॉल खिलाड़ी डॉ. गोपाल मजावदिया, खेल चेतना मेला सचिव मुकेश जैन, क्रिकेट में अश्विन शर्मा, कबड्डी में आर. सी. तिवारी, खो-खो में सुरेश माथुर, व्हालीबाल में प्रकाश व्यास, फुटबॉल प्रदीप शर्मा, बैडमिंटन में जगदीश श्रीवास्तव, क्रिकेट अनुज शर्मा, बैडमिंटन हरीश चांदवानी, टेबल टेनिस अखिलेश गुप्ता, विक्रम अवॉर्डी संजय वशिष्ठ, फुटबाल गुलाम मोहम्मद, कबड्डी महेंद्रसिंह सोलंकी शामिल रहे। संचालन विकास शैवाल ने किया। आभार समिति सचिव मुकेश जैन ने माना।