विश्व हिंदू परिषद के मालवा प्रांत की मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी का शक्ति संगम 29 दिसंबर को उज्जैन में
रतलाम जिले में विश्व हिंदू परिषद के मालवा प्रांत की दुर्गा वाहिनी की बैठक हुई। इसमें 29 दिसंबर को उज्जैन में होने वाले शक्ति संगम की जानकारी दी गई।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विश्व हिंदू परिषद के मालवा प्रांत की मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी संगम 29 दिसंबर को उज्जैन में होगा। इसमें प्रांत के 28 जिलों की मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी शामिल होंगी। इसे लेकर रतलाम जिले की मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बैठक में मालवा प्रांत संयोजिका ज्योति प्रिया शर्मा ने मार्गदर्शन दिया।
संयोजिका ज्योति प्रिया शर्मा ने बताया कि इस वर्ष देवी अहिल्या माता त्रिजन्म वर्ष और रानी दुर्गावती पंचजन्म जयंती वर्ष के निमित्त दुर्गा वाहिनी ने पूरे प्रांत में 110 जागरण यात्राओं का आयोजन किया। ये यात्राएं नारी शक्ति के स्वाभिमान और जागरूकता के उद्देश्य से निकाली गईं। इन यात्राओं के समापन स्वरूप यह शक्ति संगम आयोजित किया जा रहा है।
रतलाम की 700 बहनें होंगी शामिल
शक्ति संगम में हजारों बहनें बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में एकत्र होंगी। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी की राष्ट्रीय संयोजिका और संस्थापिका परम पूज्य साध्वी ऋतंभरा दीदी मां का सान्निध्य प्राप्त होगा। रतलाम जिले से 700 बहनों की उपस्थिति रहेंगी।
इन्होंने सहभागिता की
विहिप के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने बताया कि बैठक में विश्व हिंदू परिषद विभाग सह मंत्री पवन बंजारा, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम रावल, मातृशक्ति जिला उपाध्यक्ष मीना भावसार, जिला मंत्री गौरव शर्मा, मातृशक्ति जिला संयोजिका सरिता दीदी, बजरंग दल जिला सह संयोजक राजाराम ओहरी, राहुल हाड़ा, दिव्या शर्मा, भूमि जाटव, पूनम बोरीवाल, ज्योति शर्मा, कल्पना प्रजापत, श्वेता शर्मा, आरती प्रजापत, सिवनी बौरासी, शर्मीला सालवी, रवीना निनामा, सीमा गेहलोत, सुगना भूरिया और प्रांजल पंचाल सहित प्रखंड स्तर की अनेक बहनों ने सहभागिता की।